नरवाई प्रबंधन में उपयोगी यंत्र हैप्पी सीडर और सुपर सीडर अनुदान पर खरीदने हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रण की सूचना

=============
नरवाई प्रबंधन में उपयोगी यंत्र हैप्पी सीडर और सुपर सीडर अनुदान पर खरीदने हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रण की सूचना
कृषि अभियांत्रिकी विभाग के ऑनलाईन पोर्टल ई-कृषि यंत्र अनुदान (वेबसाइट:-dbt.mpdage.org) पर यंत्रहैप्पी सीडर और सुपर सीडर के आवेदन दिनांक 05.07.2025 से ऑनलाईन आमंत्रित किए जा रहे है।हैप्पी सीडर में आगे की तरफ विशेष प्रकार की ब्लैड की श्रंखला लगी हुई होती है जो खेत में उगे हुए खरपतवार और बचे हुए फसल अवशेषों को बारीक काटते हुए बिना जुताई के सीधे बुवाई करने का कार्य करता है और सुपर सीडर हल्की जुताई करने के साथ बुवाई का कार्य एक ही बार में करता है। हैप्पी सीडर और सुपर सीडर के उपयोग से रबी की फसल की बुवाई 15 से 20 दिन जल्दी की जा सकती और बिना जुताई और हल्की जुताई के साथ बुवाई करने से खेत की मिट्टी में उपलब्ध नमी का उपयोग फसल के अंकुरण में हो जाता है जिससे फसल को एक सिंचाई की कम आवश्यकता रहती और दो बार का कार्य एक ही बार में हो जाने से लागत में भी कमी आती है । हैप्पी सीडर की अनुमानित कीमत 1.5 से 2 लाख रूपये है जिस पर शासन द्वारा यंत्र की कीमत का 50% या अधिकतम 81400 से 86400 रूपये तक का अनुदान और सुपर सीडर की अनुमानित कीमत 3 लाख रूपये है जिस पर शासन द्वारा 50% अधिकतम 1.2 लाख रूपये तक अनुदान देय है।
आवेदन हेतु पात्रता/आवश्यक दस्तावेज की सूची-
1. आधार कार्ड
2. जमीन की खतौनी / B1
3. ट्रेक्टर (45HP से अधिक) का पंजीयन प्रमाण पत्र (R.C.)
4. SC/ST वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र।
5. कृषक के बैंक खाते की छाया प्रति ।
6. सहायक कृषि यंत्री मंदसौर के नाम से 4500 रु. का बैंक डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) जो आवेदक के स्वयं के खाते से बना हो ।