मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 09 जुलाई 2025 बुधवार

///////////////////////////

सड़क निर्माण की कार्यवाही के लिए सीईओ जनपद सैलाना को दिए निर्देश

रतलाम 8 जुलाई 2025/ मंगलवार को जनसुनवाई में ग्राम पिपलीपाडा पंचायत सांसर तहसील सैलाना के स्कूली बच्चे एवं ग्रामवसियों ने सड़क समस्या के निराकरण के लिए आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सांसर के पिपलीपाड़ा गांव तहसील मुख्यालय से 5 से 7 किमी की दूरी पर है।

ग्राम शिवगढ़ के रास्ते से जुड़ने वाले मार्ग पुलिया के पास से कट चुका है जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका है दूसरा मार्ग ग्राम सकरावदा से जोड़ने वाला रास्ता कीचड़ से ग्रसित है पक्का रास्ता नही है। जिससे स्कूल जाने में बच्चों को समस्या आती है। सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने सीईओ जनपद सैलाना को समस्या का निराकरण करने के लिए आदेशित किया।

सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने बच्चों एवं ग्रामीणों के समक्ष जाकर बताया कि ग्राम में सम्पर्कता वाली सड़क है या गांव के अंदर की सड़क है पता करवा रहे है। ग्राम पंचायत में 15वें वित्त की राशि मिलती है उससे निराकरण करवाएगे। सीईओ जनपद पंचायत सैलाना को निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया हैं यदि अंतर ग्रामीण सर्तकता वाली सड़क है तो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रस्ताव भेजा जाएगा। गांव के अंदर की सड़क है तो पंचायत स्तर पर सड़क निर्माण किया जाएगा।

============

कन्या महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ

रतलाम 8 जुलाई 2025/ शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों को भी महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य एवं अतिथियों का स्वागत डॉ. अनामिका सारस्वत, डॉ. स्नेहा पंडित, डॉ. सरोज खरे एवं डॉ दीप्ति बंसोड़ ने किया। डॉ. बी वर्षा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों का परिचय करवाया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी ने उद्बोधन देते हुए कहा कि यह जिले का एकमात्र ‘ए’ ग्रेड प्राप्त कन्या महाविद्यालय है। इसमें प्रवेश होना आपके लिए गौरव की बात है । मुझे विश्वास है कि जिस उद्देश्य को लेकर आपका प्रवेश हुआ है उसे आप लगन से पूरा करेंगी। आप में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का कार्य बहुमुखी प्रतिभा के धनी हमारे प्राध्यापक करेंगे। आप अपनी पढ़ाई और अपने लक्ष्य की ओर विशेष ध्यान दे। उन्होंने अनुशासन, उद्देश्य और स्मार्टनेस पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।

डॉ तबस्सुम पटेल ने पीपीटी के माध्यम से एनईपी के बारे में विस्तार से बताया। स्नातक 4 वर्षीय पाठ्यक्रम, क्रेडिट सिस्टम, ग्रेड, परीक्षा परिणाम में ग्रेडिंग सिस्टम, स्नातक पाठ्यक्रम, अंक योजना, एईडीपी, सीखो कमाओ योजना, स्वयं पोर्टल आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. मधु गुप्ता ने शासन द्वारा प्राप्त विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में जानकारी दी। एनएसएस अधिकारी डॉ. प्रीति शर्मा एवं डॉ. रितिका श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर छात्राएँ महाविद्यालय स्तर, संभाग स्तर एवं राज्य स्तरीय शिविरों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को नए आयाम तक पहुंचाँ सकती हैं। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. माणिक डांगे ने बताया कि यह मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है, इसमें रोजगारोन्मुखी कार्यशाला, प्लेसमेंट ड्राइव एवं शासन की योजनाओं से भी रूबरू करवाया जाता है। उन्होंने होम साइंस विभाग की जानकारी भी दी। डॉ. स्नेहा पंडित ने भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत महाविद्यालय, संभाग एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। एंटी रैगिंग समिति संबंधी जानकारी भी प्रदान की। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. दीप्ति बंसोड़ ने महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न खेल सुविधाओं एवं उनसे जुड़े कॅरियर संबंधी जानकारी प्रदान की। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. बी वर्षा ने बताया कि युवा उत्सव छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें 22 विधाएं हैं जो छात्राओं की प्रतिभाओं को नए आयाम प्रदान करती हैं ।

अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए डॉ. अनामिका सारस्वत ने कहा कि जिस विश्वास से अभिभावकों ने आपको महाविद्यालय में भेजा है उस विश्वास पर आप खरी उतरें, यही आपसे अपेक्षा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में नव प्रवेशित छात्राएँ तथा कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे ।

============

सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरमावल का निरीक्षण किया

रतलाम  8 जुलाई 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे, मुख्य विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश मंडलोई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरमावल का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरमावल अब नवीन भवन में संचालित हो रहा है। सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु देखभाल कार्यक्रम सहित अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली । उन्होंने अस्पताल में सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं आमजन को सुलभ रूप में प्रदान करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने लेबर रूम, पोस्ट नेटल वार्ड, सहित अस्पताल के प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण करते हुए प्रोटोकॉल आधारित सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।

एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए सीएमएचओ ने बताया कि सभी बच्चों को उम्र अनुसार आयरन की सिरप एवं गोली अनुपूरण अवश्य करावे।

06 माह से 03 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप मंगलवार एवं शुक्रवार 1उस घर पर बच्चों के पालकों/अभिभावकों द्वारा पिलाना है। (एक बच्चे को एक आयरन सिरप की बोतल घर पर पिलाने के लिए देना है)

03 वर्ष से 05 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप मंगलवार एवं शुक्रवार 1उस आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी/आशा कार्यकर्ता द्वारा पिलाना है।

05 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों (प्राइमरी स्कूल में जाने वाले बच्चों) को आयरन की गुलाबी रंग की गोली स्कूल टीचर द्वारा मंगलवार को भोजन उपरांत अपने समक्ष खिलाना है।

10 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों (कक्षा 06 से कक्षा 12 में पढ़ने वाले बच्चों) को आयरन की नीली रंग की गोली स्कूल टीचर द्वारा मंगलवार को भोजन उपरांत अपने समक्ष खिलाना है।

==============

विधानसभा क्षेत्र आलोट एवं जावरा में बीएलओ एवं सुपरवाईजर प्रशिक्षण आयोजित

रतलाम  8 जुलाई 2025/ अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आलोट एवं जावरा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली को त्रुटी रहित बनाने हेतु बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाईजर के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।

आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 223 आलोट एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 222 जावरा में बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाईजर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली को त्रुटी रहित बनाने हेतु चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी बीएलओ की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में फेल होने वाले बीएलओ को पुनः परीक्षा दिया जाएगा।

===============

जिले में खरीफ हेतु उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता

रतलाम 8 जुलाई 2025/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ 2025 में आज 8 जुलाई 2025 को जिले में कुल 11252 मैट्रिक टन यूरिया, 3305 मैट्रिक टन पोटाश, एन.पी.के 6882 मैट्रिक टन तथा 5818 मैट्रिक टन एस.एस.पी कुल 27652 मैट्रिक टन का वितरण कराया गया है।

वर्तमान में जिले में 10335 मैट्रिक टन यूरिया, 1565 मैट्रिक टन डीएपी, एनपीके 8868 मैट्रिक टन, पोटाश 1948 मैट्रिक टन तथा एसएसपी 9830 मैट्रिक टन जिले में सहकारिता क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र में भण्डारित है।

जिले के किसानों को सुगमता से उर्वरकों का वितरण हो इस हेतु जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है साथ ही समस्त उर्वरक निरीक्षकों को सतत भ्रमण कर सुगमतापूर्वक वितरण कराने के निर्देश जारी किए गए है।

जिले में पर्याप्त उर्वरकों का भण्डारण होकर किसान भाईयों से अपील की जाती है कि वे अपनी आवश्यकता अनुसार उर्वरकों का भण्डारण करें। जिससे वो अपने खेत में सुचारू रूप् से बोनी कर सकें तथा उर्वरकों का संतुलित मात्रा में ही उपयोग करें।

==============

पी.एम् श्री. स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेडा में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन 29 जुलाई तक

रतलाम 8 जुलाई 2025/ प्रभारी प्रचार्य श्री एस. एन. पुरवार ने बताया पी.एम. श्री. स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेडा, रतलाम (म.प्र.) शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित सह शैक्षिक आवासीय संस्था है, यहाँ छात्र छात्राओं को मुफ्त शिक्षा, भोजन और आवासीय व्यवस्था है।

इस विद्यालय में रतलाम जिले के पिपलोदा, रतलाम एवं सैलाना विकास खंडो के अभ्यर्थी 29 जुलाई, 2025 तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसकी परीक्षा 13 दिसंबर 2025 समय 11:30 बजे से 01:30 बजे तक रतलाम जिले के रतलाम, सैलाना, पिपलोदा ब्लाक के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।

आवेदन हेतु उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा पांचवी में पढ़ रहा हो वहीं आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का फोटो, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, अभिभावक के हस्ताक्षर, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज की आवश्यक है।

अभ्यर्थी का जन्म 01/05/2014 से 31/07/2016 के बीच होना जरुरी है। अभ्यर्थी रतलाम जिले के पिपलोदा, रतलाम एवं सैलाना ब्लाक के विद्यालयों में अध्ययनरत एवं प्रमाणित निवासी होना आवश्यक है।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष रतलाम में आयोजित जनसुनवाई में सीईओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तव एवं एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदकों की समस्याए सुनकर निराकरण योग्य आवेदनों हेतु मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 85 आवेदन प्राप्त हुए।

==============

 जनसुनवाई में आएं 37 आवेदको की शिकायतो को सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

रतलाम 08.07.2025 / पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए 37 आवेदको की शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से सुना। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त विभिन्न शिकायतो को सुनकर संबधित थाना प्रभारीयो से प्रकरणों के बारे में एवं की गई कार्यवाही की जानकारी ली साथ ही नई शिकायतो पर शीघ्र कार्यवाही कर निराकरण करने एवं की गई कार्यवाही से अवगत कराने के संबंध में निर्देश दिए गए। पुलिस अधिक्षक द्वारा पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की और उनकी प्रगति की जांच की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}