जन जागृति ही टीबी का इलाज हे -डा द्विवेदी

टीबी मुक्त रथ ग्राम झाड़ा में ब्लॉक मल्हारगढ़ में भ्रमण किया

मल्हारगढ़ 21/6/2025-सघन टीबी अभियान केअंतर्गत कलेक्टर के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा जीएस चौहान एवं जिला क्षय अधिकारी डा आरके द्विवेदी जिला समन्वयक डीपीसी सतीश शर्मा के सानिध्य में टीबी मुक्त रथ ग्राम झाड़ा में ब्लॉक मल्हारगढ़ में भ्रमण किया गया ग्राम झाड़ा मैं साजन टीवी अभियान के अंतर्गत शरीर का आयोजन किया गया इस शिविर में टीबी के नोडल अधिकारी डा आरके द्विवेदी सर ने सभी पेशेंट को चेक किया एवं सभी के स्कैनिंग करवा कर एक से करवाई सभी लोग को जांच एक्सरे करवावे जगदीश खींची स्वास्थ्य विभाग मंदसौर ने टीबी के बारे में जागरूक किया टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चलती
भूख नहीं लगना वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं जांच जरूर करवाना है खंखार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है जन जागृति इसका इलाज है आम जनता जागृत हो जाएगी तो भारत से यह बीमारी भाग जाएगी सभी को जागृत होना पड़ेगा स्वस्थ यकृत मिशनअभियान के अंतर्ग महिलाए एवं पुरुषों की स्कैनिंग की बीपी की जांच शुगर की जांच वेट पेट का नाप इंच टेप से लिया गया आदि जाच की गई गई
स्वास्थ्य केंद्र पर कई गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की और से डा आरके द्विवेदी डा दिव्यांश चौधरी डा अनीता राठौर सी एच ओ स्टाफ नर्स ए एन एम एस टी एस मनीष परमार रेडियोग्राफर महेश सिंघाडिया
आशा सहयोगिनी आशा सभी उपस्थितथे एवं गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।