मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 जून 2025 सोमवार

////////////////////////

पशुपालक डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना का लाभ उठावें

मंदसौर 8 जून 25 / पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप सचांलक द्वारा बताया गया कि सभी वर्ग के किसान पशुपालक डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना में दुधारू पशुओं की डेयरी इकाई की स्थापना बैंक ऋण की सुविधा के साथ शासकीय अनुदान से कर सकते है। आवेदक की पात्रता हितग्राही मध्यप्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए। योजना सभी वर्ग के पशुपालकों के लिए है। हितग्राही को ऑनलाईन पोर्टल www.mpdah.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा। हितग्राही के पास न्यूनतम 3.50 एकड कृषि भूमि होना आवश्यक है। योजनांतर्गत 25 दुधारू पशुओं की इर्का स्थापित की जाएगी। एक इकाई में समस्त गौवंश या समस्त भैंसवंश ही होगें। एक इकाई की समस्त गाय/भैंस एक ही प्रजाति की होगी।

योजना में भारतीय मूल की देशी गाय की नस्लों में साहिवाल, गिर, थारपारकर, रेड सिंधी, संकर नस्लो में एच.एफ.जर्सी, भैंसो में मुर्रा, भदावरी, सूरती, मेहसाना शामिल की जा सकेंगी। लाभार्थी को किसी शासकीय प्रशिक्षण संस्थान/महाविद्यालय/शासन द्वारा अधिकृत प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। आवेदक को योजना की स्वीकृति हेतु प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। अनुदान राशि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी के हितग्राहियों के लिए निर्धारित परियोजना लागत का 33 प्रतिशत तथा अन्य श्रेणी के हितग्राहियों के लिए निर्धारित परियोजना लागत का 25 प्रतिशत होगी। अधिक जानकारी के लिए पशुपालन विभाग मंदसौर से संपर्क करें।

==============

प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के प्रभार के जिले भी ई-ऑफिस प्रणाली से जुडे

मंदसौर 8 जून 25 / महिला-बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने मंत्रालयीन कार्य के साथ-साथ अब प्रभार के जिलों, मंदसौर व नीमच में भी अब ई-ऑफिस से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।

मंत्री सुश्री भूरिया ने ई-ऑफिस प्रणाली को सुदृढ बनाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए इसे अपने प्रभार के जिलों मंदसौर व नीमच में भी ई-ऑफिस के माध्‍यम से नस्तियों को प्रेषित करने के निर्देश दिये है । इसके लिये प्रभारी मंत्री की अलग से आई.डी. भी बनायी गयी है । इस प्रकार मंदसौर और नीमच अब ऐसे जिले हो गये है जो प्रभारी मंत्री को ई-फाईल प्रेषित कर सकेंगे। सुश्री भूरिया का मानना है कि इससे सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता, तत्परता और जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लक्ष्यों को शीघ्र हासिल करने में मदद मिलेगी।

महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार निरंतर अपनी सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाईन कर रही है। डिजिटाइजेशन के माध्यम से सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने, विभागों का समन्वय बढ़ाने और जन कल्याण की गति तेज करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि यह सुशासन की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगा।

===================

पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा कर परीक्षा देने वाले 22 अभ्यर्थियों के विरुद्ध 21 प्रकरण पंजीबद्ध

मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता करने वाले अभ्यर्थियों पर की जा रही सख्त कार्रवाई

मंदसौर 8 जून 25 / मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता करने वाले अभ्यर्थियों पर सख्‍त कार्रवाही की जा रही है। इसी तारतम्‍य में आज पुलिस मुख्यालय के पुराने कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था श्री अंशुमान सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक जीडी तथा रेडियो में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए वर्ष 2023 में Online लिखित परीक्षा मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें 6,52,057 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। प्रक्रिया के द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार 55,220 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा चयन शाखा, मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 16 अक्टूबर से 20 नवम्बर के मध्य आयोजित की थी। संपूर्ण प्रक्रिया के उपरांत कुल 6423 अभ्यर्थी (5090 पुरूष एवं 1333 महिला) का चयन किया गया था।

द्वितीय चरण के शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान नवम्बर 2024 में परीक्षा केन्द्र मुरैना में 05 अभ्यर्थियों द्वारा अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्तियों को परीक्षा में शामिल होने हेतु भेजा गया, जिन्हें संदिग्ध पाते हुए, परीक्षा में शामिल न कर उक्त उम्मीदवारों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विधिसम्मत कार्यवाही की गई थी।

इस अनुभव के आधार पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अंतिम परिणाम जारी होने के उपरांत सभी सफल अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन एवं नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान उनकी आवंटित इकाईयों से बायोमेट्रिक एवं आधार हिस्ट्री की जांच पुनः कराये जाने हेतु दिनांक 21-04-2025 को निर्देश जारी किये गये।

अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच में कुछ जिले में संदिग्ध रूप से भिन्नता पाये जाने पर बारीकी से जांच कराई गई, जिसमें यह पाया गया कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा के पूर्व अपना आधार कार्ड का बायोमेट्रिक संशोधन कराया गया था तथा लिखित परीक्षा के ठीक बाद उनके द्वारा पुनः आधार कार्ड का बायोमेट्रिक संशोधन कराया गया। ऐसे अभ्यर्थियों पर संदेह के आधार पर इनकी जांच कराई गई, जिसमें इनके हस्ताक्षर नूमना, हस्तलिपि, फिंगर प्रिंट लिये गये। साथ ही परीक्षा के दौरान इनके द्वारा दिये गये फिंगर प्रिंट, हस्तलिपि, के नमूने को प्राप्त कर उनकी जांच कराई गई। अभ्यर्थियों की वास्तविक लोकेशन के संबंध में तकनीकी रूप से भी जांच कराई गई, जिसमें भिन्नता पाये जाने पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। अभी तक कुल 21 प्रकरण 22 अभ्यर्थियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किये जा चुके है, जिसमें मुरैना में 07, शिवपुरी-06, श्योपुर-02 तथा इंदौर, दतिया, ग्वालियर, अलीराजपुर, राजगढ तथा शहडोल में 01-01 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आये हैं कि कुछ आधार कार्ड बेण्डरों द्वारा अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अभ्यर्थियों के आधार कार्ड को बिना पूरी तरह जांच किये संसोधन के लिए अपने सिस्टम में अपलोड किया गया था। आरोपियों द्वारा इस प्रक्रिया का लाभ उठाते हुए अपराध कारित किया गया है।

पुलिस मुख्यालय स्तर पर पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश के निर्देशन में चयन शाखा तथा अन्य शाखाओं के द्वारा इन सभी प्रकरणों में लगातार निगाह रखी जाकर मैदानी इकाईयों को आवश्यक मार्गदर्शन दिये जा रहे हैं । माननीय मुख्यमंत्री महोदय, म०प्र० शासन द्वारा इसमें सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

==========

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिस आरक्षक भर्ती-2023 में फर्जीवाड़े एवं अनियमितता पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश

मंदसौर 8 जून 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस आरक्षक भर्ती-2023 की प्रक्रिया में फर्जीवाड़े एवं अनियमितता की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस प्रकार के आपराधिक कृत्य, जिनमें योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होता है, मध्यप्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए सभी सफल अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक डाटा और आधार हिस्ट्री की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या इम्परसोनेशन पाए जाने पर अभ्यर्थियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।

==================

जल गंगा संवर्धन अभियान तथा बावड़ी महोत्सव का आयोजन हुआ

गरोठ-मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी एवं विकासखण्ड समन्वयक नारायण सिंह निनामा के निर्देशन में विकासखण्ड गरोठ के शामगढ रोड़ स्थित बावड़ी के नावाकुंर संस्था एवं समुदायिक

नेतृत्व क्षमता पाठयक्रम के परामर्शदाता व छात्रो द्वारा बावड़ी महोत्सव दिनांक 5 जुन को जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत गंगा दशहरा कार्यक्रम उपलक्ष्य में बावड़ी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम समस्त प्रतिभागीयो द्वारा बावड़ी की सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई तथा संध्या के समय सम्पूर्ण स्थल पर दिपक लगाकर प्राचीन जल स्त्रोतो के संरक्षण हेतु संदेश दिया गया तथा भविष्य में जल संकट से बचने के लिये प्राचीन जल स्‍त्रोत का संरक्षण कितना जरूरी है इस हेतु जन जन तक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया।

विकासखण्डक गरोठ तथा सम्पूर्ण मध्ययप्रदेश के समस्तल 313 विकासखण्ड में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेत्रत्व क्षमता का पाठ्क्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें गरोठ विकासखण्ड में 173 छात्र-छात्राओ द्वारा समाज कार्य में स्नातक तथा स्ना्कोत्तार पाठयक्रम में शिक्षा प्राप्त की जा रही है ये छात्र-छात्रा अपने-अपने गांव में इसी प्रकार के प्रशिक्षण में दिए गए प्रयोग को संचालीत कर प्रदेश के विकास में योगदान दे रहे है।

बावडी महोत्सव में नवांकुर संस्था से उदय धाकड़,चौथमल रंगोठा तथा सामदायिक नेतृत्व क्षमता पाठयक्रम के परामर्शदाता हेमन्त पाण्डें, परामर्शदाता राजबहादुर सिंह सिसोदिया, परामर्शदाता रघुविरसिंह तथा सामुदायिक नेतृत्व क्षमता पठ्क्रम के छात्र-छात्राओ उपस्थित रहे । यह जानकारी विकासखण्ड समन्वयक नारायण सिंह निनामा ने दी ।

=======

अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज जिला मंदसौर की बैठक संपन्न हुई

मंदसौर। अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज जिला मंदसौर की बैठक दिनांक 7 जून शनिवार को तेलिया तालाब बगीचा मंदसौर में जिलाध्यक्ष श्री रामचंद्र मालवीय गांधीनगर की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामचंद्र मालवीय खजुरी मांडा के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित समाज जनों द्वारा निर्णय लिया गया है कि अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज महासंघ एवं सद्गुरु कबीर सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व वंदनीय सदगुरु कबीर साहब के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 22 जून रविवार 2025 को श्री कुशभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम  राजीव गांधी महाविद्यालय परिसर मंदसौर में वर्ष 2024 वर्ष 2025 के वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं युवक युवती पारिवारिक परिचय सामाजिक सद्भावना सम्मेलन के साथ समाज के सेवानिवृत्ति अधिकारीयों ,कर्मचारियों के साथ उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।
 कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर विभिन्न समाज जनों के सहयोग से जवाबदारी दी गई हैं ।
कार्यक्रम में सभी समाज जनों के साथ जिले भर के सभी जनप्रतिनिधियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
मंदसौर जिला मुख्यालय पर छात्रावास मांगलिक भवन रिजॉर्ट निर्माण को लेकर भी आम सहमति बनाकर युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ करने हेतु सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।
 जिसको लेकर दिनांक 9 जून शाम 6 बजे समाज जनों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन भी तेलिया तालाब मंदसौर पर किया जाएगा।
दिनांक 22 जून रविवार को भव्य शोभायात्रा सुबह 9 से भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चौराहे से प्रारंभ होकर शहिद उधम सिंह चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा एवं महाराणा प्रताप चौराहा से होती हुई श्री कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में समापन होगी। कार्यक्रम में अधिक से अधिक समाज जनों एवं धर्म प्रेमी को सम्मिलित करने के लिए आयोजन समिति के द्वारा प्रत्येक गांव-गांव में आमंत्रण पत्र पहुंचाये जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय बलाई महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज परमार इंदौर, मुख्य भजन गायक श्री अरुण गोयल अंतर्राष्ट्रीय कबीर भजन गायक इंदौर, मुख्य संत प्रवचन संत श्री गुरु रमन साहब कबीर आश्रम बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के साथ अनेक संत, महंत, साध्वी जन उपस्थित होकर समाज जनों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से रामचंद्र मालवीय,सतीश मालवीय,जगदीश मालवीय ,अशोक खिंची ,ईश्वरलाल आटेला, अशोक मालवीय,राकेश डांगी रामगोपाल चौहान, गोविंदराम मालवीय, नागुलाल चौहान, राधेश्याम देवड़ा, अर्जुन मालवीय, रामरतन आटेला, मुकेश मालवीय, गोपाल राठौर आदि समाज जन उपस्थित थें।
 बैठक का संचालन सतीश मालवीय द्वारा किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन गोविंदराम मालवीय द्वारा व्यक्त किया गया।
======
श्री महेश मिश्रा ने मंदसौर विकास में अपना सक्रिय योगदान दिया- योग गुरू श्री जैन
स्व. मिश्रा की स्मृति में योग संस्था को कुर्सियां भेंट

मन्दसौर। गौशाला के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री महेश मिश्रा की स्मृति में श्रीमती सरिता मिश्रा व योग साधिका श्रीमती गोपाली उपाध्याय परिवार द्वारा दशपुर योग शिक्षण संस्था को दस कुर्सीयां भेंट की गई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि श्री महेश मिश्रा जिंदादिल व्यक्तित्व थे। उन्होंने मंदसौर नगर के विकास के लिये अपना सक्रिय योगदान दिया। वे अपनी विचाराधारा एवं सिद्धांतों के प्रति दृढ़ रहे।
संस्था सचिव लोकेन्द्र जैन ने कहा कि श्री महेश मिश्रा साहित्य के प्रति भी रूचि रखते थे। वे समय-समय पर गोष्ठियों व बैठकों में सहभागिता कर अपने विचार साझा करते थे। उन्होंने मंदसौर विकास के आंदोलनों में भी बढ़चढ़कर भाग लिया।
श्रीमती गोपाली उपाध्याय ने कहा कि माता-पिता का सम्मान व सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। माता-पिता के जीवित रहते उनकी सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।
योग संस्थान के योग शिक्षक जिनेन्द्र उकावत, विजय पलोड़, महेश सेठिया, ललित जैन, नीलम जैसवानी, सुनिता सेठिया, अनिल कोठारी, गोपाल पाटीदार,  सुभाष पाटीदार, शैलेन्द्र मिण्डा, धर्मेन्द्र पारिख, आनन्द कर्म, गोपालकृष्ण पलोड़, प्रदीप जैन, दिलीप चौधरी, लालुप्रसाद चंचोसिया सहित बड़ी संख्या में साधक उपस्थित थे। आभार उपाध्यक्ष जितेश फरक्या ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}