========
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के आयोजन एवं जन जागरुकता

जिला आयुष अधिकारी डॉ कमलेश धनोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 21 जून 2025 को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के आयोजन एवं जन जागरुकता आदि पूर्व तैयारियों को लेकर18 मई 2025 रविवार को जिला आयुष विभाग औरजिला खेल – युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान मेंहॉकी खेल ग्राउंड, एम आई टी चौराहा पर योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया।जिसमे जिला खेल अधिकारी विजेन्द्र सिंह देवड़ा , आयुष डॉक्टर्स, पैरामेडिकल कर्मचारी एवंलगभग 100 युवा खिलाड़ियों नेभाग लिया ।
योग अभ्यास योग प्रशिक्षकजितेश जैन एवं योग सहायक पुष्पेंद्र सिंह सिसोदिया ने करवाया । पूरे जिले में इस कार्ययोजना के अंतर्गत योगाभ्यास गतिविधियांकराई जा रहीं हैं।