मंदसौरमंदसौर जिला

विहिप व बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला, दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

विहिप व बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला, दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

मन्दसौर। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंगदल द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगांव की बेसरन घाटी में पाक परस्त आतंकवादीयो द्वारा हिन्दू पर्यटकों की धर्म पूछकर चुन-चुन कर हत्या करने के विरोध स्वरूप राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन देशभर में किया जा रहा है और उसी आतंकवाद एवं पाकिस्तान के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल मन्दसौर नगर द्वारा विश्वपति शिवालय गाँधी चौराहा मन्दसौर पर सर्व समाज प्रमुखों की उपस्थिति में पाक परस्त आतंकवाद का पुतला दहन कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा पाकिस्तान व आतंकवाद के विरोध में नारेबाजी भी की।
इस दौरान सभी समाज प्रमुखो ने आक्रोश व्यक्त कर केंद्र सरकार से त्वरित बदले की कार्यवाही करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि पूरा हिन्दू समाज इस घटना से क्षुब्ध व आक्रोशित है और केंद्र सरकार के द्वारा लिये गए राष्ट्रहित के निर्णयों के साथ खड़ा है।
आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोश व पुष्पांजलि कार्यक्रम में सर्वश्री गुरूचरण बग्गा, डॉ. प्रवीण मण्डलोई, हेमन्त बुलचंदानी, डॉ. रविन्द्र सोहोनी, विकास भण्डारी, सुरेन्द्र कुमार रामावत, सत्येन्द्रसिंह सोम, ब्रजेश जोशी, हरिशंकर शर्मा, एम.पी. सिंह परिहार, कमल कोठारी, बंशीलाल टांक, नरेन्द्र उदिया, नरेश परमार, विजय कोठारी, गुरूदीपसिंह छाबड़ा तथा मातृशक्ति में श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्रीमती अल्पना दीदी, श्रीमती  प्रीति रोकले ने संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रदीप चौधरी, लक्की बड़ोलिया, प्रकाश पालीवाल, प्रतीक व्यास, रूपनारायण मोदी, वरदीचंद कुमावत, गोविन्द नागदा, अमरदीप कुमावत, शंकर शर्मा, गौरव राजपूत, लक्की गौसर, गौरव शर्मा, अजय ग्वाला, नन्दूभाई आडवानी, उमेश पारिख, राम कोटवानी, रविन्द्र पाण्डेय, विनय दुबेला, सुनील जैन महाबली, विनोद मेहता, जीवन गोसर, जगदीश मण्डवारिया, वासुदेव सेवानी, अरूण शर्मा, नरेन्द्र अग्रवाल, डॉ.देवेन्द्र पुराणिक, योगेश गुप्ता, अनिल कियावत, सुनील बसंल, वीरेन्द्र आर्य, नरेन्द्र त्रिवेदी, अशोक विजयवर्गीय, नरेन्द्र बंधवार, फूंदासिंह सिसौदिया, सिद्धार्थ अग्रवाल एवं मातृशक्ति श्रीमती निर्मला गुप्ता, वंदना भावसार, सुनीता भावसार, भावना पमनानी, रमा माथुर सहित बड़ी संख्या में विहीप/बजरंगदल/मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो के साथ अनेक सामाजिक, धार्मिक संगठनो के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल सोनगरा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}