कर्जमाफी योजना से वंचित किसानों को भी सरकार ब्याज माफी योजना में शामिल करें–श्री गुर्जर

कर्जमाफी योजना से वंचित किसानों को भी सरकार ब्याज माफी योजना में शामिल करें–श्री गुर्जर
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं *किसान नेता श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग की* है कि वर्ष 2018- 2019 की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्ज माफी योजना के लिए तत्कालीन मध्यप्रदेश सरकार ने कैबिनेट निर्णय लेकर किसानों का कर्ज माफी करने की प्रक्रिया चल रही थी लेकिन अचानक सरकार परिवर्तन होने से प्रदेश के किसान कर्ज माफी योजना से वंचित रह गए थे।
श्री गुर्जर ने कहा कि वर्ष 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे समस्त बकायादार किसानों का फसली ऋण का ब्याज माफ करने की घोषणा की थी लेकिन आज तक किसानों को लाभ नही मिला।इस सम्बंध में श्री गुर्जर ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से अनुरोध किया है कि ऐसे समस्त बकायादार किसानों का ब्याज माफ कर अन्नदाता किसानों को राहत प्रदान करें।