भव्य चल समारोह के साथ जहाज मंदिर पर प्रथम ध्वजारोहण महोत्सव का हुआ आयोजन

परमात्मा के 18 अभिषेक आंगी तथा मंदिर एवं मूर्तियों पर आकर्षक कि रोशनी


=============
किसी व्यक्ति ने मेरा मंदसौर नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी जिसमें बेटियों के लिए अभद्र भाषा का उपयोग कर रखा
जिसके चलते आज सिटी कोतवाली में थाना प्रभारी के नाम से आवेदन दिया गया यह जो भी मनचला व्यक्ति है इस पर सबसे सख्त कार्रवाई की मांग करी गई है
आवेदन करता समाजसेवी1.अनीता भदोरिया2. योगिता बैरागी3. प्रदीप पाटीदार 4. दुर्गेश चंदेल
=================
श्री पशुपतिनाथ जी के भंडार से निकला 16 लाख से अधिक का दान
श्री पशुपतिनाथ मंदिर की दान पात्र से प्राप्त दान राशि की गणना का कार्य आज दिनांक 16 अप्रेल 2025 को किया गया जिसमे 16 लाख 47 हजार 500 ₹ प्राप्त हुए। शेष गणना का कार्य कल किया जाएगा।
============
आखिर क्यों नहीं थम पा रहा हे नकली बीड़ी सिगरेट का कारोबार
पिपलियामंडी: शासकीय हाई स्कूल के सामने खुलेआम नकली 30 नम्बर बीड़ी बेचने का गोरख धंधा लंबे समय से बेखौफ चल रहा हे , बताया जाता हे कि इस नकली बीड़ी के कारोबार में युवा ने बेनाम अचल संपति बना ली हे।
इसके साथ नगर में दो तीन ओर लोग भी इस खेल में सम्मिलित हैं ।
बताया जाता हे कि विगत 3 वर्ष पूर्व नकली बीड़ी का सरगना ढाई लाख रुपए देकर खुद बच गया था और एक अन्य निर्दोष को फंसा कर जेल भिजवा चुका हे।ऐसे सरगना की ओर 30 नंबर कंपनी ओर संबंधित विभाग को कड़ी कार्यवाही कर आमजन के स्वास्थ्य के साथ होने वाले खिलवाड़ पर लगाम लगाना चाहिए।
इसी के साथ नगर में स्टेशन से मंडी तक उड़ने वाले गांजे की खुशबू की तह तक स्थानीय पुलिस विभाग को भी ध्यान लगा लेना चाहिए।