
हैनिमैन जयंती विश्व होम्योपैथी दिवस पर ताल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
ताल नगर में आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला आयुष अधिकारी आशीष राठौर के मार्गदर्शन में 270 वे हैनिमैन जयंती विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर नि :शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। पुराना सामुदायिक भवन बालाजी का बाग ताल में आयोजन रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष ताल शुभम राठौड़ , नवीन मेहता, हरीश सोनी और कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए। डॉ.अंकित विजियावत, सुभाष बरसेना, कंपाउंडर प्रहलाद धाकड़, दवासाज कृष्णपाल सिंह देवड़ा, योग प्रशिक्षक सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की जिसमें कुल लाभार्थी 173 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लिया। आयोजन पूर्णतया सफल एवं प्रशंसनीय रहा।