नीमचमध्यप्रदेश

भीलवाड़ा के मुख्य मार्गों पर घूम रहे आवारा पशुओं की भरमार दे रही हादसे को न्योता

भीलवाडा की सडको पर घुम रही गायों को जल्द से जल्द गौशालाओ मे भेजने की आम आदमी पार्टी भीलवाडा ने मांग की जिससे आमजन व गायो को दुर्घटना होने से बचाया जा सके। भीलवाडा के सभी वार्डो व मुख्य सडको पर गाये घुमरही हे उससे आने जाने मे आमजनो को तकलीफ होती हे ओर गायो कै कारण सडक दुर्घटनाऐ भी हो रही हे जिसमे गाये व आमजन दोनो को चोट लगती हे ओर कोई बडा हादसा भी हो सकता हे आम आदमी पार्टी भीलवाडा के द्वारा प्रशासन,सभापति,विधायक , सांसद को अवगत करवाया हे फिर भी प्रशासन , विधायक,सभापति सडक पर घुम रही गायो की समस्या पर ध्यान नही दे रहे हे यह भीलवाडा की जनता के लिऐ दुर्भाग्य हे आम आदमी पार्टी भीलवाडा के नेता हेमेन्द्र सिह मेहता ने मांग की हे कि भीलवाडा के सभी वार्डो व मुख्य सडको पर घुम रही गायो को जल्द से जल्द गौशालाओ मे पहुचाया जाये जिससे गौमाताऐ भी सुरक्षित होगी ओर आमजन भी दुर्घटनाओ से बच सकेगे आप नेता धमेन्द्र शर्मा ने कहा कि भीलवाडा विधायक अशोक कोठारी जी अपने आप को गौ भक्त बोलते हे फिर भी एक साल से भीलवाडा मे गायो की समस्या बनी हुई हे विधायक अशोक कोठारी जी गायो की समस्या का समाधान नही कर पा रहे यह भीलवाडा की जनता के मत का अपमान हे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}