
सपा सांसद द्वारा की गई अभद्र टीप्पणी के खिलाफ पुतला दहन किया
डग(संजय)-पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राज्यसभा के सांसद रामजीलाल सुमन ने वीर शिरोमणि महाराणा सांगा के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके खिलाफ नगर के हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश प्रकट कर सपा सांसद का पुतला जलाया ।
शिवसेना जिला प्रमुख प्रकाश आनंद, बजरंग दल जिला सहसंयोजक करण सिंह व पूर्व उपसरपंच सुरेश कुमावत काका की अगुवाई में नगर के हिंदूवादी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगर के मां गायत्री शक्ति पीठ मन्दिर परिसर में एकत्रित होकर सपा सांसद का भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मीना पंवार एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से पुतला बनाकर नगर के मुख्य मार्गो से शवयात्रा निकाली शवयात्रा में दीपक खटीक,विक्रम बागरी द्वारा पुतले को कंधा देकर सपा सांसद मुर्दाबाद, अखिलेश यादव मुर्दाबाद,महाराणा सांगा अमर रहे,सनातनी योद्धाओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान आदि नारे कार्यकर्ताओं ने लगाकर सपा सांसद के पुतले का थाने के सामने दहन कर आक्रोश प्रकट किया ।
इस दौरान पूर्व उपसरपंच कुमावत ने कहा कि राणा सांगा ने देश व धर्म के लिए अपने शरीर पर 80 घाव होने पर भी विदेशी मुगलो से आजीवन लड़ते रहे ऐसे महायोद्धा के खिलाफ की गई इस अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ राजस्थान में ही नही देशभर में सपा सांसद के खिलाफ आक्रोश है और उक्त सांसद को बिना देर किये उनके पद से हटा देना चाहिए ताकि दोबारा से कोई भी व्यक्ति हिंदुस्तान के किसी भी महापुरुष या महायोद्धा के खिलाफ कोई गलत टिप्पणी नहीं कर सके।
पुतला दहन के अवसर पर डग ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष शिखर धारीवाल, सुनील व्यास, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री मुकेश वर्मा, बजरंग दल के रूपेंद्र सिंह देवड़ा प्रहलाद सिंह,नारायण सिंह,कालुसिंह,गोविंददास बैरागी,रामलाल उमरवाल, कैलाश राठौड़ सहित विभिन्न संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।