
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
जड़वासा से सगवाली तक सड़क की स्वीकृति पर सांसद व मंदसौर विधायक एवं पूर्व विधायक का आभार व्यक्त किया
जडवासा। ग्राम पंचायत जडवासा अंतर्गत जडवासा से पलासिया खजुरीया सारंग ,सगवाली तक सड़क की स्वीकृत होने पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि पुष्कर लाल कुमावत सहायक सचिव भरत लाल राठौड कंवरलाल कुमावत वह ग्राम पंचायत पलासिया से सरपंच प्रतिनिधि एवं कचनारा ग्राम पंचायत से सरपंच व। ग्रामीणजन ने। मंदसौर नीमच रतलाम के सांसद सुधीर गुप्ता एवं मंदसौर विधायक विपिन जैन पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत जड़वासा से मंदसौर जिले के पलासिया खजुरा सारंग सांग वाली तक सड़क की स्वीकृत होने पर जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त सम्मानित किया।