
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोढर। स्वर्गीय महेंद्र सिंह कालूखेड़ा गौशाला तालीदाना में नववर्ष के प्रथम दिन परम पूज्य राष्ट्र संत नमन जी महाराज के मुखारविंद से चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव का भव्य समापन हुआ। संत श्री ने बताया कि सौभाग्य का पल है ,क्षण हैं कि गौशाला में सात दिन का विराट उत्सव दिखाई दिया। गौसेवा का संकल्प और राम नाम जपे,यही हमारा सर्वस्व हैं। यहीं जीवन का आधार हैं। जब तक परमात्मा प्रकट न हो जाए, तब तक श्रीमद् भागवत का श्रवण करते रहना चाहिये। श्रीमद् कथा श्रवण करने के लिए परीक्षित जैसे कर्ण होने चाहिये,एवं महराज सुखदेव जैसा मुख कथा वक्ता का होना चाहिए। गौवंश भारत में सुरक्षित रहेगा तब ही भारत में सनातन सुरक्षित रहेगा । मैकाले की शिक्षा नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पद्धति देश के लिए घातक हैं।शिक्षा नीति में परिवर्तन आवश्यक हैं।आपने भक्तों से आह्वान किया कि यदि आपकी संतान वृंदावन या गौशाला की ओर जाती हैं तो प्रत्येक माता-पिता को उनका समर्थन करना चाहिए,जिससे कि लव जिहाद जैसे जघन्य कृत्य से आज की पीढ़ी को सुरक्षित किया जा सके।
श्रीमद् भागवत कथा समापन के अवसर पर गौशाला भूमिपूजन से लेकर वर्तमान तक के विभिन्न आयामों व उपलब्धियों पर गौशाला समिति द्वारा एक पत्रिका का प्रकाशन भी किया गया,जिसका विमोचन परम पूज्य गुरुदेव संतश्री नमन जी महाराज एवं भानपुरा पीठाधीश्वर के करकमलों द्वारा किया गया।समापन दिवस के यजमान वैभव धाकड़ रियावन रहे।आरती का लाभ गौशाल संरक्षकके.के.सिंह कालूखेड़ा,संजय सेन,कमलेश पाटीदार,नारायण सिंह चंद्रावत चिकलाना,चरण सिंह राठौर सरपंच ग्राम पंचायत मामटखेड़ा,गोवर्धन राठौड़ ने लिया।
आज की कथा में विशेषअतिथि विधायक डॉ.राजेंद्र पांडे,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन रतलाम, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह चंद्रावत बरखेड़ी, महेंद्र सिंह सोलंकी बामनखेड़ी,महेश सोनी,जयेंद्र सिंह हाड़ा,राजेश भावसार जावरा,अजीत चत्तर कैलाशनाथ काटजू कृषि उपज मंडी व्यापारी संगठन जावरा रहे।