समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 0 4 मार्च 2024
=================
ई – मंडी से व्यापारी और किसान दोनों को लाभ – मंडी सचिव
मंदसौर। महू नीमच रोड स्थित मंदसौर की मुख्य कृषि उपज मंडी जो कि प्रदेश स्तर पर भी अपना विशिष्ट स्थान रखती है। प्रदेश की बडी मंडीयों में शुमार मंदसौर कृषि उपज मंडी में भी अब ई मंडी की सुविधा प्रारंभ हो चुकी है। जिसके अंतर्गत अब किसानों के लिए घर बैठे उपज बेचने के लिए पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) की सुविधा मंदसौर मंडी में उपलब्ध कराई गई है। किसानों को अब स्लॉट बुकिंग की सुविधा ई-मंडी एप के माध्यम से मिल सकेगी। जिससे वाहनो की लम्बी कतारों से निजात मिलेगी व मंडी कर्मचारियों को भी रसीद कट्टों से छुटाकार मिलेगा। इस सुविधा के लिए मंदसौर मंडी में 30 पीओएस मशीन भी आ चुकी है जिसके तहत मंदसौर मंडी के कर्मचारी ई मंडी का कार्य संपादित कर रहे है।
मंदसौर मंडी सचिव पर्वतसिंह सिसौदिया ने बताया कि किसानों को अब मंडी जाकर पर्ची बनवाने की जरूरत नहीं है। अपनी उपज बेचने के लिए घर से ही ऑनलाइन पर्ची बनवा सकते हैं। इस तरह अब किसानों को मंडी में आकर नंबर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मंडी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू हो गई है। प्रारंभित तौर पर मप्र शासन ने प्रदेश की 39 ए ग्रेड मंडियों में ई मंडी की सुविधा प्रारंभ की है जिसके अंतर्गत मंदसौर मंडी में भी यह सुविधा प्रारंभ हो चुकी है। ई मंडी से व्यापारियों और किसानों दोनो को लाभ है।
श्री सिसौदिया ने बताया कि ई मंडी के माध्यम से किसान फसल बेचने एप के माध्यम से बुकिंग कर सकते है। फसल बेचने के लिए अभी तक किसानों को अनाज लेकर मंडी आना पड़ता था। यहां वाहनों के नंबर लगाए जाते थे। किसानों को नाम, पता और अनाज की एक पर्ची बनवानी पड़ती थी। इसके बाद निलाम होने तक इंतजार करना पड़ता था। अब मंडी समिति ने एप की व्यवस्था की है, जिससे किसान घर बैठे अनाज बेचने के लिए नंबर लगा सकता है। अब किसान घर से निकलते समय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर मंडी पहुंचने पर सीधे मंडी में प्रवेश ले सकेगा। इससे लम्बी कतारों से निजात मिलेगी किसानों को दो तीन दिन तक वाहनों का लगने वाला भाडा भी नहीं लगेगा। मंदसौर का किसान प्रदेश की किसी अन्य मंडी में उपज बेचने जाना चाहता है तो इसी आईडी से वहां भी प्रवेश मिल सकेगा। ई मंडी के माध्यम से किसान फसलों के लाइव रेट से भी अपडेट होते रहेगे।
प्रतिदिन 250 से 300 किसानों के किये जा रहे पंजीयन
मंडी सचिव ने बताया कि जनवरी माह से ई मंडी की सुविधा प्रारंभ हो चुकी थी। फरवरी माह में इस कार्य में तेजी आई है। अभी हम प्रतिदिन 250 से 300 किसानों के पंजीयन प्रतिदिन कर रहे है। अब तक 1500 से अधिक किसानों के पंजीयन ई मंडी में हो चुके है। पंजीयन मोबाईल नम्बर के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें प्रथम बार किसान की सम्पूर्ण जानकारी अपलोड होती है। इसके बाद आईडी बन जाती है। यह आई मध्यप्रदेश की प्रत्येक मंडी में मान्यता प्राप्त होगी।
अभी अनाज संबंधित फसलों में हो रहा है पंजीयन
मंडी सचिव ने बताया कि अभी शुरूआती तौर पर हम कम आवक वाली फसलों को ई मंडी में जोड रहे है। ताकि व्यवस्था बनी रही क्योंकि अभी ई मंडी को हमारे कर्मचारियों के साथ किसान भी सिख रहे है धीरे – धीरे लहसुन और सोयाबीन को भी ई मंडी से जोडा जायेगा।
एमपी फॉमगेट एप्प की सुविधा भी शुरू
एमपी फॉमगेट एप्प की सुविधा भी मंदसौर मंडी में प्रारंभ हो चुकी है जिसके अंतर्गत किसान घर बैठे अपनी फसल का फोटो और रेट इस एप्प पर डालते है और जो व्यापारी इच्छुक होता है वह अपने रेट डालकर सौदे करते है। यह सुविधा भी मंदसौर मंडी में प्रारंभ हो चुकी है।
===================
गाँधीसागर अभयारण्य में छठवें पक्षी सर्वेक्षण का हुआ समापन
मन्दसौर 3 मार्च 24/ पश्चिमी मध्यप्रदेश अंतर्गत मंदसौर जिले के एक मात्र वन्यजीव अभयारण्य गाँधीसागर
में 01 मार्च को शुरू हुए तीन दिवसीय पक्षी गणना का समापन *विश्व वन्यजीव दिवस* के अवसर पर हुआ।
03 दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण में कुल 09 राज्यों के 50 से अधिक पक्षी प्रेमी एवं अभयारण्य गाँधीसागर के 60 से
अधिक स्टॉफ एवं सुरक्षा श्रमिकों ने 25 निर्धारित रूट पर सुबह एवं शाम को पक्षी सर्वेक्षण का कार्य किया।
वन संरक्षक एवं वन मंडल अधिकारी भी सर्वेक्षण के दौरान उपस्थित थे । तीन दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण के
दौरान वन संरक्षक उज्जैन श्री एम. आर. बघेल तथा वन मंडल अधिकारी मंदसौर श्री संजय रायखेरे ने भी
पक्षी सर्वेक्षण कार्य में सम्मिलित होकर पक्षी प्रेमियों का हौंसला बढ़ाया।
इस बार के पक्षी सर्वेक्षण की ये रही खास बातें
गाँधीसागर में पक्षीयों की जैव विविधता पूरे भारत वर्ष से पक्षी प्रेमियों को यहाँ आकर्षित करती है , इस वर्ष
भी कुल 09 राज्यों से 250 से अधिक पक्षी प्रेमियों के आवेदन में से 50 पक्षी प्रेमियों को सर्वेक्षण का मौका
मिला। 04 राज्यों के 10 से अधिक महिला प्रतिभागी भी हुई सम्मिलित। ह्यूमस लार्क प्रजाति का पक्षी पहली
बार गाँधीसागर मे रिकॉर्ड हुआ। 01 से 03 मार्च तक हुई बूंदाबादी एवं बादलों के बीच भी प्रतिभागियों ने
200 से अधिक प्रजाति के पक्षियों को अपने कैमरों में कैद किया, जो उनके पक्षियों के प्रति प्रेम को दिखाता है।
सर्वेक्षण के दौरान पहली बार एशियाई राज गिद्ध तथा ब्राउन फिश आउल के नेस्टिंग(घोंसले) देखे गए जो यह
दर्शाते है की यहाँ का क्षेत्र प्रजनन के लिए भी उपयुक्त है। इस बार के सर्वेक्षण में पूर्व के वर्षों की तुलना में इस
वर्ष रही छोटी शीत ऋतु एवं सर्वेक्षण के दौरान हुई बारिश से प्रवासी पक्षियों एवं स्थानिय पक्षियों की कुछ
प्रजातियां नही देखी जा सकी। तथा बेमौसम होने वाली बारिश का प्रभाव भी इनकी संख्या पर पड़ा।
पक्षियों की जैव विविधता स्वच्छ पारिस्थितकीय तंत्र का है सूचक
वन संरक्षक उज्जैन श्री एम आर बघेल ने बताया कि वैसे तो हर एक जीव प्रकृति का अभिन्न अंग है किंतु किसी
क्षेत्र में पक्षियों की जैव विविधता वहाँ के स्वच्छ पारिस्थितकीय तंत्र का सूचक है तथा गाँधीसागर में 200 से
अधिक प्रजाति के पक्षियों की जैव विविधता यह दर्शाती है कि गाँधीसागर अभयारण्य के खुले घांस के मैदान
तथा गाँधीसागर जलाशय अन्य जीवों के लिए भी अच्छे आवास स्थल हो सकते है।
इस प्रकार के सर्वेक्षण कार्य सामान्य लोगों को वन एवं वन्यजीवों के साथ जोड़ते हुए इनके संरक्षण के प्रति
जागरूक करने का कार्य करते हैं।
=================
एम.पी.ट्रांसको मंदसौर में आज मनाया जायेगा राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस
सम्मानित किए जाएंगे मंदसौर के लाइनमैन
मंदसौर 3 मार्च 24/ प्रत्येक मौसम की विषम से विषम परिस्थितियों और दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में मध्य प्रदेश
की 41 हजार सर्किट कि.मी. से अधिक की अति उच्च दाब ट्रांसमिशन लाइनों के माध्यम से मध्यप्रदेश में
भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने वाले एम.पी. ट्रांस्को की महत्वपूर्ण कड़ी लाइनमैन के योगदान को
मान्यता देकर आदर-भावना प्रकट करने एम.पी. ट्रांस्को (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) मंदसौर के
ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कार्यालय में 04 मार्च को राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया
जायेगा। इसके तहत मंदसौर सहित एम.पी. ट्रांस्को के 40 ट्रांसमिशन लाइन मेंनटेनेंस कार्यालयों में
कार्यक्रम आयोजित कर एम पी ट्रांसको के असाधारण कार्य क्षमता दिखाने वाले लाइनमैनों को सम्मानित
किया जायेगा । एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर जीरो हार्म थीम पर सुरक्षा शपथ ली जायेगी। इस अवसर पर
एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी के संदेश वाचन भी किया जायेगा।
====================
5 मार्च को जिलास्तरीय सीनियर खो-खो चयन प्रतियोगिता
मन्दसौर 3 मार्च 24/ खो-खो कॉर्पोरेशन, मन्दसौर के सचिव मुकेश भटेवरा ने बताया कि 09 और 10 मार्च
2024 को राज्यस्तरीय सीनियर खो-खो प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित होगी । उसके लिए मन्दसौर से
सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग खो-खो टीम का चयन 05 मार्च 2024 को जिला खेल अधिकारी एवं खो-खो
कॉर्पोरेशन, मन्दसौर के अध्यक्ष श्री विजेन्द्र देवड़ा के मार्गदर्शन में प्रातः 10:30 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय
भानपुरा जिला-मन्दसौर के खो-खो ग्राउंड पर किया जाएगा । चयन प्रतियोगिता खो-खो फेडरेशन ऑफ
इंडिया के नियमानुसार आयोजित होगी, जो भी खिलाड़ी इस चयन प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वो
सचिव श्री मुकेश भटेवरा मो.न. 9981795075, और खो-खो कोच एवं सहसचिव श्री तरुण लोहार मो.न.
9752619620 को अपनी उपस्थिति प्रतियोगिता स्थल पर नियत समय पर दे।
===========
समग्र पोर्टल में समग्र आईडी का आधार के साथ शत-प्रतिशत ई-केवायसी पूर्ण करने 15 मार्च तक विशेष अभियान
भू-स्वामी द्वारा राजस्व भू-अभिलेख को समग्र एवं आधार से लिंकिंग किया जा सकेगा
कलेक्टरों को निर्देश जारी
मंदसौर 3 मार्च 24/ सभी जिलों में समग्र पोर्टल में नागरिकों के "समग्र आईडी का आधार से ई-केवायसी
शत-प्रतिशत कराये जाने का लक्ष्य है। इस उद्देश्य से एक से 15 मार्च 2024 तक विशेष अभियान चलाया जा
रहा है। साथ ही इस दौरान भू-स्वामी द्वारा आधार सत्यापित समग्र को राजस्व भू-अभिलेख (खसरे) से
लिंकिंग का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाना है।
प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि नागरिकों के लिये समग्र
आईडी का आधार से ई-केवायसी का कार्य एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर के कियोस्क तथा लोक सेवा
केन्द्रों के माध्यमों से किया जा रहा है। साथ ही यह कार्य सीधे समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in एवं
समग्र मोबाइल एप पर भी किया जा सकता है। इस प्रक्रिया में नागरिकों की जानकारी का सत्यापन उनके
आधार, आईडी विवरण के अनुसार किया जाता है। समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी एवं आधार की जानकारी
का शत-प्रतिशत मिलान होने पर ई-केवायसी की प्रक्रिया स्वत: पूर्ण हो जाती है। यदि समग्र एवं आधार की
जानकारी में अंतर है तो यह प्रक्रिया ग्राम पंचायत/ वार्ड प्रभारी द्वारा सत्यापन के बाद पूरी की जाती है।
आधार में त्रुटि होने पर ई-केवायसी कराने से पहले आधार सुधरवाना चाहिए। नागरिकों के लिये ई-केवायसी
प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क है। कियोस्क एजेन्सी को प्रति सफल ट्रांजेक्शन के लिये एमपीएसईडीसी द्वारा 18
रूपये प्रति ट्रांजेक्शन दिया जायेगा। ई-केवायसी हेतु जिलेवार, स्थानीय निकायवार, वार्डवार एवं ग्राम
पंचायतवार समग्र धारकों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है।
खसरे को ई-केवायसी सत्यापित समग्र आईडी से लिंकिंग के निर्देश
समग्र पोर्टल पर एक अलग माडयूल के माध्यम से केवल ई-केवायसी सत्यापित समग्र आईडी को भूमि से
जोड़ने के लिये अनुरोध दर्ज कराया जा सकेगा। यह प्रक्रिया समग्र पोर्टल पर मेन्यू ;समग्र से भूमि लिंक करें
पर जाकर की जा सकेगी। यह प्रक्रिया भी एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर के कियोस्क तथा लोक सेवा
केन्द्रों के माध्यमों से की जा सकती है। साथ ही यह कार्य सीधे समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in एवं
समग्र मोबाइल एप पर भी किया जा सकता है। यह प्रक्रिया भी पूरी तरह से नि:शुल्क है। पटवारी द्वारा
सत्यापन के बाद 6 रूपये प्रति खाता एमपीएसईडीसी द्वारा कियोस्क एजेन्सी को दिया जायेगा।
समग्र आईडी से लिंक्ड आधार नंबर पर यदि कोई भू-स्वामी एवं खसरा पहले से लिंक पाया जाता है तो
संबंधित भू-स्वामी व खसरा विवरण की जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। उपयोगकर्ता द्वारा जिला,
तहसील, गांव और सर्वे नंबर का चयन करके भू-स्वामी का विवरण देखने हेतु सबमिट किया जाएगा।
इस जानकारी के अनुसार केवल वही रिकॉर्ड प्रदर्शित हो सकेंगे जो कि पटवारी द्वारा परिमार्जित किए गए हैं।
समग्र में उपलब्ध प्रथम नाम खसरे में उपलब्ध भू-स्वामी के प्रथम नाम से 100 प्रतिशत मिलान होने वाले भू-
स्वामी की जानकारी ही प्रदर्शित होगी। प्रथम नाम ना मिलने की स्थिति में केवल विवरण प्रदर्शित होगा परंतु
इसका चयन नहीं किया जा सकेगा।
एक या एक से अधिक भू-स्वामी की आईडी का चयन करने के बाद आवेदक को आधार-आधारित सत्यापन
ओटीपी अथवा बायोमेट्रिक द्वारा करने पर लिंकिंग प्रक्रिया पूरी होगी। भू-स्वामियों एवं खसरों संबंधित सूची
राजस्व विभाग द्वारा जिला स्तर पर उपलब्ध कराइ जाएगी। सभी भू-स्वामियों का भू-अभिलेख ई-केवायसी
सत्यापित समग्र से लिंक कराना सुनिश्चित किया जाए।
मैदानी अमले द्वारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में ई-केवायसी अभियान के लिये संबंधित एजेंसियों (एमपी
ऑनलाईन एवं सीएससी कियोस्क) को विशेष अभियान/कैम्पेन/कैंप के लिये आवश्यक सहयोग/समन्वय प्रदान
किया जायेगा।
एजेंसियों के जिला स्तरीय समन्वयकों के साथ सतत संपर्क एवं समन्वय स्थापित कर जिलेवार ई-केवायसी
अभियान के क्रियान्वयन के लिये कार्य योजना तैयार कर कार्यवाही की जायेगी। जिले में कलेक्टर कार्यालय
द्वारा ई-केवायसी अभियान कैंप के लिये स्थानों का चयन सीएससी एवं एमपी ऑनलाईन जिला प्रबंधकों के
समन्वय से किया जायेगा।
निर्देशित किया गया है कि जिला, तहसील, ब्लॉक, पंचायत, ग्राम और वार्ड स्तर पर प्रचार-प्रसार कर
नागरिकों को एजेंसियों के केंद्र पर अथवा कैम्प स्थल पहुँच कर ई-केवायसी करवाने हेतु प्रेरित किया जाए।
जिन समग्र धारकों के ई-केवायसी पूर्व में किये जा चुके है, एजेंसियों के माध्यम से उनके दोबारा ई-केवायसी
प्रक्रिया नहीं की जाएगी।
ई-केवायसी एवं भू-अभिलेख (खसरा) आधार सत्यापित करने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की तकनीकी
समस्या होने पर ई-मेल samagra.support@mp.gov.in एवं हेल्प डेस्क दूरभाष 0755-2700800, पर
संपर्क किया जा सकता है।
कियोस्क एजेसिंयों के साथ राज्य स्तर पर समन्वय के लिये एमपी ऑनलाईन के लिए श्री राजेश गुर्जर, चैनल
मेनेजर, मोबाइल –7049923814 ईमेल–rajesh.gurjar@mponline.gov.in एवं CSC के लिए श्री
मनीष बादल, प्रबंधक
– मोबाइल –9079049144 ई-मेल–manish.badal@csc.gov.in पर संपर्क किया
जा सकता है।
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 3 मार्च 24/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य
संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मंडल से
प्राप्त शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची
श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25 हजार का नगद
पुरस्कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्यम से आवदेन 31
मार्च 2024 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र,
निर्माण श्रमिक/पंजीयक धारक की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्थान प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत का
प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची की फोटो कॉपी आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। अधिक
जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
=========================
सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 12 मार्च को
मंदसौर 3 मार्च 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला
पंचायत मंदसौर की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 12 मार्च को
दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की
अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
============
विकासखंड स्तर पर पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन
मंदसौर 3 मार्च 24/ कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर जिले
की पेयजल व्यवस्था सूचारू रूप से बनाए रखने हेतु प्राप्त शिकायतों/ समस्याओं का त्वरित निराकरण
करने हेतु विकासखंड स्तर पर पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिले में बिगड़े
हैडपंप जो संधारण के अभाव में बंद पडे़ है, उसकी सूचना विकासखंड के उपयंत्री को कर सकते है। पेयजल
समस्या निवारण के संबंध में विकासखंड स्तर पर श्री जे.के. जैन सहायक यंत्री (विकासखंड मंदसौर,
मल्हारगढ़ एवं सीतामऊ के प्रभारी) मो. नं. 9425107766, सुश्री हिना मसानिया उपयंत्री विकासखंड
मंदसौर एवं मल्हारगढ़ मो.नं. 7354814093, श्री हिमांशु बोराना उपयंत्री विकासखंड सीतामऊ मो.नं.
9755123823, श्री हर्ष कोल सहायक यंत्री (विकासखंड भानपुरा एवं गरोठ के प्रभारी) मो. नं.
9424054256, श्री प्रशांत सोनी उपयंत्री विकासखंड भानपुरा मो.नं. 9549308746 एवं श्री मनिल खराड़ी
उपयंत्री विकासखंड गरोठ मो.नं. 8305003643 पर संपर्क कर सकते है।
————-
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 12 मार्च को
मंदसौर 3 मार्च 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला
पंचायत मंदसौर की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 12 मार्च को दोपहर 1 बजे जिला
पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित की
जाएगी।
=============
खेत में पड़े गेहूं में आग लग गई
दलौदा तहसील के गांव चांदाखेड़ी में लाइट फाल्ट होने से कटे हुए गेहूं खेत में पड़े थे जिस्में आग लग गई थी गनीमत यह रही के वहां पर पास के खेत में मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया किसान का बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।
====================
ट्रेन की चपेट में आया अज्ञात युवक घटनास्थल पर मौत
कचनारा लसूडिया फाटक के आसपास की बताई जा रही घटना अभी कुछ समय पहले कचनारा लसूडिया के आसपास ट्रेन से कटकर युवक की मौत की खबर है युवक ने आत्महत्या की या कोई दुर्घटना हुई इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है..
कचनारा चोकी प्रभारी सहित पुलिस बल मोके पर….
===================
रतलाम के रियावन लहसुन को मिला GI टैग
रियावन प्रजाति की लहसुन को लंबी मशक्कत के बाद जीआई टैग मिल गया है। इस उपज में टैग पाने वाला रतलाम प्रदेश का पहला जिला है। यह लहसुन अपनी विशिष्ट गुणवत्ता और बंपर उत्पादन के कारण प्रसिद्ध है। बंपर उत्पादन, तीखे स्वाद, अधिक तेल, औषधीय गुणों, कली के बड़े आकार के साथ ही अधिक दिन तक भंडारण क्षमता के कारण रतलाम यह उपलब्धि हासिल करने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है।
=====================
रिटायर डीजीपी सुखराज सिंह भाजपा में शामिल
भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में रविवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी एवं न्यू ज्वानिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रिटायर डीजीपी श्री सुखराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल एवं श्री एस.एस. उप्पल उपस्थित रहे।