मंदसौर जिलासीतामऊ
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एंव सेवा प्रदाय क्रियाकलाप का आयोजन कोलवा मे हुआ

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एंव सेवा प्रदाय क्रियाकलाप का आयोजन कोलवा मे हुआ
नाहरगढ(तुलसीराम राठौर)– दिनांक 12/03/2025 बुधवार को आयुष विभाग एंव जिला आयुष अधिकारी डॉ कमलेश धनोतिया जिला मन्दसौर के निर्देशन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय (AAM )पिपलिया कराड़िया तहसील मंदसौर द्वारा राज्य वार्षिक कार्य योजना अंतर्गत चिकित्सा सुविधा विहीन क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं सेवा प्रदाय क्रियाकलाप का आयोजन ग्राम कोलवा के पंचायत परिसर पर किया गया। शिविर का शुभारंभ सरपंच व उपसरपंच द्वारा भगवान धन्वंतरि एवं माता सरस्वती की पूजन कर किया गया।
उक्त शिविर में उपस्थित हितग्राहियों में ज्वर, कास, प्रतिश्याय ,वात, उदर ,अम्लपित्त,चर्म, अर्श ,भगंदर,पिसचुला मधुमेह,रक्तचाप रोगों के रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगानुसार ओषधियाँ निःशुल्क वितरित की गईं एवं स्वस्थ्यवृत्त,सुपोषण एवं योग के विषय में जानकारी प्रदान की गई।
उक्त शिविर में डॉ. राकेश कुमार राठौर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी (एम.एस.शल्यरोग विशेषज्ञ), डॉ भगवती प्रसाद कुशवाह सी.एच.एम.ओ. द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं श्रीमती हीरा परमार , दर्शन सनवानिया दवा साज द्वारा द्वारा औषधि वितरण किया गया। जिसमे आंगनबाड़ी से श्रीमती कंकू मीणा एवं ग्राम पंचायत कोलवा के सभी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। शिविर में पीटीएस रमेश का भी सहयोग रहा
शिविर में उपस्थित बच्चों एवं हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर, मौसमी बिमारियों से बचाव हेतु परामर्श दिया गया। शिविर में कुल 138 हितग्राही थे जिसमे पुरुष-78,महिला – 29, बालक -12, बालिका -19 की उपस्थित थी।