फसल मुआवजा तुरंत मिले इस पर सरकार का कोई फोकस नहीं,डीजल पर टैक्स घटाना था – आंजना

फसल मुआवजा तुरंत मिले इस पर सरकार का कोई फोकस नहीं,डीजल पर टैक्स घटाना था – आंजना
मंदसौर – जनता को ठगने वाली इस सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं हर प्रदेशवासी को कर्ज के बोझ तले दबा दिया है । बजट पर बात करत हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शंकरलाल आंजना ने का की प्रदेश सरकार ने इस बजट में किसानों के लिए कोई कल्याणकारी योजनाओं की कोई घोषणा नहीं की है । 2023-24 का फसल नुकसानी मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिला है सर्वे मैं भी किसानों का नुकसान माना गया पर पर किसानों को कुछ नहीं मिलता और हर साल दो बार किसानों से प्रीमियम हर फसल पर बीमा कंपनियां ले रही है । श्री आंजना ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार को डीजल पर टैक्स घटाना था जिससे किसानों को फायदा होता पूरे देश में सबसे ज्यादा डीजल पर प्रदेश में टैक्स लगा रखा है । श्री आजना ने कहा कि सीमेंट कंक्रीट के निर्माण कार्य को विकास नहीं कहते निर्माण कार्यों मे भ्रष्टाचार कम हो इस पर सरकार का कोई फोकस नहीं है । श्री आजना ने कहा कि खुद वित्त मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में सड़के समय से पहले उखड़ रही है ।