सुवासरा मंदसौर फोरलेन व 10 सड़को के लिए 270 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति

विधायक श्री डंग ने कहा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व सौगात प्राप्त हुई
सुवासरा। क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग के अथक प्रयासों से सुवासरा विधानसभा क्षेत्र कि 10 नवीन सड़को के लिए 270 करोड़ रुपये तथा मंदसौर- सीतामऊ -सुवासरा मार्ग 65 किमी फोरलेन निर्माण के लिए 17225 लाख रुपए बजट में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा स्वीकृति प्रदान कि गई।
जिसमें सुवासरा से गुराड़िया कला अंगारी मार्ग, लदुना मेन रोड़ से रत्नागढ़ बालाजी तक, मुवाला से मुवाझर माताजी होते हुए कोचरिया खेड़ी तक, कोटेश्वर से नाटाराम मार्ग का निर्माण कार्य, धाकड़खेड़ी से रामनगर मार्ग, मुण्डला से मरमिया रोड़, करणखेड़ी झांगरिया सरग सेदरा तक, बड़िया फण्टा से भूखी बुजुर्ग व्हाया लोध पहुँच मार्ग, ढाबला देवल से अंगारी मार्ग चौड़ीकरण कि स्वीकृति प्रदान कि गई है।
क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि मध्य प्रदेश के बजट में हमको ऐतिहासिक और अभूतपूर्व सौगात प्राप्त हुई है।मंदसौर से सीतामऊ, सुवासरा तक का फोरलेन मार्ग निर्माण स्वीकृत होने से हमारे क्षेत्र के विकास को नए पंख लगेंगे।मैं इस स्वीकृति पर माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी और प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह जी के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं और सभी क्षेत्रवासियों को बधाई-शुभकामनाएं देता हूं।