धन के खजाने से नही धर्म के खजाने से आत्मा का उद्धार होगा- महासति मैना कंवर जी
चार दिवसीय स्वाध्याय शिविर का हुआ समापन
नीमच
नगर के परम सौभाग्य से मेवाड़ सिंहनी राजस्थान प्रवर्तिनी पूज्या गुरुणी मैया यश कंवर जी म.सा. की सुशिष्या प्रवचन चंद्रिका उप प्रवर्तिनी पूज्या मैना कंवर जी म. सा. का होली चातुर्मास हेतु सिंगोली पदार्पण हुआ इस सुनहरे अवसर का लाभ लेते हुए स्थानीय श्री संघ ने पूज्या गुरुणी मैना कंवर जीम.सा. के सानिध्य में चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण स्वाध्याय शिविर का आयोजन आयोजित किया, जिसमें राजस्थान ओर मध्यप्रदेश के अनेक स्वाध्यायी श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया ओर चार दिवसीय शिविर में रहकर पूज्या गुरुणी मैया मैना कंवर जी म.सा. एवं वरिष्ठ स्वाध्यायी जनो से ज्ञानार्जन किया,
शीतल स्वध्याय संघ के बेनर तले आयोजित शिविर में भाग लेने वाले साथीयों ने कहा कि सिंगोली में आयोजित यह शिविर ऐतिहासिक होकर यादगार रहा धर्म प्रभावना की इस भूमि पर ज्ञानार्जन का बड़ा ही आनंद आया, सिंगोली में आयोजित चार दिवसीय स्वाध्याय शिविर का 11 मार्च को समापन समारोह आयोजित हुआ जिसमें सिंगोली, बेगूं,मांडलगढ़,कदवासा,बोराव, धांगणमाऊ,पारसोली,डाबी, बिजोलिया,जाट,कनेरा, सहित अनेक स्थानों के समाजजनों ने भाग लिया समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ स्वाध्यायी नाथुलाल गांधी ने की ओर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दुलीचंद जैन, मुलचंद डांगी मांडलगढ़, शीतल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम लाल कांवड़िया, यश जैन सेवा संस्थान जोगणिया माता के अध्यक्ष जितेंद्र सुराणा, सुनील पोखरना,वरिष्ठ श्राविका प्रेमबाई पटवा,वीर माता गुलाब बाई उपस्थित रहे स्थानीय श्री संघ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत बहन पदमा दरडा़ के मंगलाचरण के साथ हुई कार्यक्रम के बीच स्वाध्याय शिविर मे ज्ञानार्जन करने वाले स्वाध्याई श्रावक श्राविकाओं के लिए प्रश्न प्रतियोगिता भी हुई जिसमें स्वाध्याई श्रावक श्राविकाओं ने ग्रुप के माध्यम से भाग लिया। समापन समारोह के अवसर पर आयोजित धर्म सभा में बोलते हुए गुरुणी मैना कंवर जी म.सा ने कहा कि आज हम भागम भाग की दुनिया में भागते हुए धन जोड़ कर खजाना भरे जा रहे हैं परन्तु इस धन के भरे खजाने से हमारी आत्मा का उद्धार नही होगा हमें हमारी आत्मा के उद्धार के लिए धर्म की गंगा में डुबकी लगाना पड़ेगी तभी हम इस अनमोल मनुष्य जीवन को सफल बनाते हुए अपनी आत्मा का उद्धार कर पाएंगे, गुरुणी मैया ने यह भी कहा कि जीवन में स्वध्याय का महत्व जिसने समझ लिया उसका जीवन निश्चित सफल होगा क्योंकि स्वध्याय से आगम ओर शास्त्रीय ज्ञान के साथ साथ हम स्वयं का अध्ययन भी करते हैं। सभा में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नाथुलाल गांधी सुशील सुराणा यश पगारिया संघ अध्यक्ष प्रकाश नागोरी मंत्री पवन मेहता ने अपने विचार व्यक्त किये समारोह मे प्रतियोगिता ओर प्रश्न मंच में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया साथ ही शिविर में भाग लेने वाले सभी स्वाध्यायी श्रावक श्राविकाओं का भी सम्मान करते हुए पुरुस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वाध्यायी बहन इन्द्रा बापना ने किया।
*शिविर आयोजन में यश मंडल की रही अहम भूमिका*
सिंगोली में आयोजित चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण स्वाध्याय शिविर के आयोजन में यश मंडल की सराहनीय ओर अहम भूमिका रही श्री संघ द्वारा यश मंडल के साथियों का भी स्वागत अभिनन्दन किया गया