समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए जिससे कि आने वाली युवा पीढ़ी धर्म से जुड़े– विधायक श्री जैन

समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए जिससे कि आने वाली युवा पीढ़ी धर्म से जुड़े– विधायक श्री जैन
नगरी। राजकुमार जैन
। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिव परिवार एवं नागरिकों के सहयोग से महाशिवरात्रि बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।महाशिवरात्रि पर शिव परिवार द्वारा नई आबादी से आकर्षक मनमोहक झांकियां बेंड बाजें के साथ निकाली गई ।जगह-जगह चल समारोह का स्वागत किया गया।
ब्राह्मण की कुईया के पास स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर पर समापन किया गया। चल समारोह में पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया पूर्व जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया दलोदा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा सांसद प्रतिनिधि घनश्याम बगड़ पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर अटोलिया साथ चल रहे थे।
चल समारोह में मुख्य आकर्षण छोटू दादा आकर्षण का केंद्र रहा।
भजन संध्या संपन्न –
महाशिवरात्रि के दूसरे दिन नगर में शिव परिवार द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह के रूप में भजन संध्या के साथ संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि मंदसौर विधायक विपिन जैन थे ।
विपिन जैन ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिव परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जो सराहनीय है शिव परिवार निरंतर ऊंचाइयों की ओर छुएं यह में भगवान से प्रार्थना करता हूं। जैन ने कहा कि समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए जिससे कि आने वाली युवा पीढ़ी धर्म से जुड़े और मैं हर समय आपके साथ हूं और मदद करने को भी कहा।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती संगीता घनश्याम बगड़ उपाध्यक्ष धनश्याम अटौलिया पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रवि शंकर सोनी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर अटोलिया मंचासीन थे।
समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत– अतिथियों का स्वागत शिव परिवार अध्यक्ष पिंकेश जैन, विजय सोलंकी महेंद्र कुमार जैन अशोक अटोलिया राजेश यति राजकुमार जैन यशवंत धाकड़, रमेश धाकड़,मुन्ना टेलर अशोक रागोटा आशीष रागोटा राहुल परमार ने किया।
गणेश वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम का संचालन दिनेश रांगोटा ने किया। अंत में प्रसारण वितरण की गई। कार्यक्रम देर रात तक चला