समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 08 जुलाई 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////
सीएमएचओ ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारियों के कार्य की समीक्षा की
रतलाम 7 जुलाई 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे की उपस्थिति में शहरी स्वास्थ्य केंद्र संजीवनी क्लीनिक एवं मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक पर पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा सीएमएचओ कार्यालय पर की गई। समीक्षा के दौरान सीएमएचओ ने चिकित्सकों को सार्थक ऐप से उपस्थित लगाने, पूरे समय अस्पताल में उपस्थित रहकर सेवाएं प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ का समय पर मानदेय अथवा पारिश्रमिक का भुगतान किया जाए। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर और आउटसोर्स स्टाफ की उपस्थिति एवं किए जा रहे कार्यों की नामवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यकता अनुसार फर्नीचर एवं आवश्यक दवाइयां आदि की तत्काल प्रतिपूर्ति की जाए। चिकित्सकों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अंतर्गत बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिए जाने वाले इंसेंटिव के बारे में बताया तथा ऑनलाइन प्रविष्टि कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा ताकि निर्धारित समय पर सभी प्रकार के इंसेंटिव का भुगतान किया जा सके। अस्पतालो में बिजली की व्यवस्था सुचारू करने के लिए कहा। बैठक के दौरान शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ गौरव बोरीवाल और अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के संबंध में जिला चिकित्सालय रतलाम और रतलाम ग्रामीण विकासखंड के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने प्रत्येक प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की और मामलों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।
==========
प्रदेश के विद्यालयों में गुरु पूर्णिमा पर होगा दो दिवसीय उत्सव
रतलाम 7 जुलाई 2025/ प्रदेश के सभी विद्यालयों में 10 जुलाई गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर 2 दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन 9 और 10 जुलाई को होगा। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।
निर्देश में कहा गया है कि पहले दिन 9 जुलाई को विद्यालय में प्रार्थना सभा के बाद शिक्षकों द्वारा गुरू पूर्णिमा के महत्व और पारंपरिक गुरु-शिष्य संस्कृति के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी जायेगी। विद्यालय में प्राचीन काल में प्रचलित गुरूकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति में प्रभाव विषय पर बच्चों के बीच में निबंध लेखन प्रतियोगिता की जायेगी। विद्यालयों के प्राचार्यों से कहा गया है कि आयोजन के दौरान साधु-संतों, गुरुजनों, सेवानिवृत्त शिक्षकों, विद्यार्थियों और नागरिकों को आमंत्रित किया जाये। इन आयोजन में विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया जा सकता है। पूर्व विद्यार्थी अपने शाला जीवन के अनुभव को विद्यार्थियों के बीच साझा करेंगे।
उत्सव के दूसरे दिन 10 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के दिन प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में वीणा वादिनी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर गुरू वंदना की जायेगी। विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा गुरू की महिमा पर केन्द्रित व्याख्यान होंगे। इसी के साथ इस दिन गुरूजनों एवं शिक्षकों का सम्मान भी किया जायेगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों में भारतीय मूल्यों संस्कृति आधारित शिक्षा के लिये कई उल्लेखनीय कदम उठाये गये हैं। उनमें से एक विद्यालयों में गुरू पूर्णिमा का आयोजन किया जाना भी एक है।
===============
निर्वाचक नामावली को त्रुटी रहित बनाने हेतु राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 जुलाई तक

जिसमें प्रथम दिवस रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा बीएलओ एवं सुपरवाईजर को उद्बोधन कर निर्वाचक नामावली को त्रुटी रहित बनाने हेतु चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती पिंकी साठे, मास्टर ट्रेनर श्री आर. आर. रोमड़े, श्री विनोज जैन एवं श्री विक्रम सिंह राठौर, निर्वाचन शाखा प्रभारी उपस्थित थे।