सीतामऊ में फिर चलेगा बुल्डोजर… अतिक्रमण हटाओ मुहीम में, अब अरगडा बस्ती की बारी

सीतामऊ में फिर चलेगा बुल्डोजर… अतिक्रमण हटाओ मुहीम में, अब अरगडा बस्ती की बारी.
सीतामऊ। नगर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम की जिले भर में चर्चा है, अतिक्रमण की अति पर नगर परिषद ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर जो बुल्डोजर कार्यवाही पीछले दिनो सीतामऊ में की है, उससे काफ़ी हद तक नगर को अवैध अतिक्रमण से निजात मिली हे साथ ही व्यवस्थाओं में भी सुधार दिखाई दिया है। लेकीन यह कार्यवाही अभी थमी नहीं है, आगे भी आपको ऐसी और बडी कार्यवाही देखने को मिलेगी। क्युकी अतिक्रमण की पराकाष्ठा पार कर चुकी सीतामऊ नगर की अरगड़ा (अयोध्या बस्ती) में जल्द ही बुलडोजर गरजने वाला है।
कुछ लोग सोच रहे हैं की अरगडा अयोध्या बस्ती में तो गरीब लोग रह रहे हैं, फिर उनको क्यों परेशान करना , लेकीन नगर परिषद ने स्पष्ट किया है की किसी भी गरीब को परेशान नहीं किया जाएगा। बल्कि जिन गरीब लोगो के पास ना तो खुद का मकान हे, ना ही कोई पट्टा व जमीन हे ऐसे लोगो को यहां अपना घर बनाने के लिए जगह देकर उनका जीवन स्तर सुधारने का प्रयास नगर परिषद द्वारा किया जाएगा। इसके लिए अवैध तरीके से कब्जाई गई शासकीय जमीन और अवैध पट्टो से अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रहीं हैं। नगर परिषद ने अतिक्रमण कर्ताओं को सात दीन का समय दिया है, जिसके बाद नगर परिषद अमले के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचेगी।
देखने में आया है की पीछले कुछ सालो में अरगड़ा अयोध्या बस्ती में अवैध तरीके से एक से अधिक पट्टे लेने, उन पट्टे को बेचने और पट्टे के आसपास की सरकारी ज़मीन को कब्जाने का खेल चल रहा है। इस खेल के चलते यहां बहताशा अतिक्रमण हो चुका है। साथ ही कई तरह की अवैध गतिविधियों के चलते यहां निवासरत लोग परेशान हैं। लेकिन अब नगर परिषद इसको पूर्ण विराम देने वाली है। क्योंकि कई लोगो ने यहां अवेध तरीके से पट्टे हासिल कर इन पट्टो को बेचकर पैसा कमाने का काम किया है। साथ ही पट्टे की भूमि के अलावा बडी मात्रा में सरकारी भूमि पर भी कब्जा किया हुआ है। जिसको भी गैर कानूनी तरीके से खरीदने बेचने का काम लगातार किया जा रहा है। ऐसे में अब नगर परिषद ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कमर कस ली है। ऐसे में जल्द ही यहां बुल्डोजर कार्यवाही के माध्यम से अवैध तरीके से हथियाई गई जमीन मुक्त कराने की मुहिम देखी जा सकती है।
नगर परिषद के जन प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया है की किसी भी गरीब को जिनके पास नियमानुसार पट्टा है जो अपने परिवार के साथ निवास कर रहे हैं, उनको किसी भी कार्यवाही से डरने की जरूरत नहीं है। नगर परिषद की कारवाही सिर्फ अरगड़ा अयोध्या बस्ती में व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए की जा रही है। ताकि अन्य कालोनीयों की तरह यहां के लोगो को भी अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।