मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 08 मार्च 2025 शुक्रवार

/////////////////////////////////

शांति समिति की बैठक 8 मार्च को

रतलाम 07 मार्च 2025/ आगामी दिवसों में आने वाले त्यौहारों पर शहर में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टी से शांति समिति की बैठक 8 मार्च को प्रातः 11.00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

====================

कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप करेंगे 8 मार्च को श्रमिक विश्रामगृह का भूमिपूजन

रतलाम 07 मार्च 2025/ मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा निर्माण श्रमिकों हेतु 100 सीटर श्रमिक विश्राम गृह (रैन बसेरा) का निर्माण सभी नगर निगम मुख्यालयों में किया जाना है। रतलाम नगर निगम में श्रमिक विश्राम गृह (रैन बसेरा) का निर्माण बंजली में किया जा रहा है जिसका भूमिपूजन 8 मार्च को प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप द्वारा किया जाएगा। ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर, महापौर श्री प्रहलाद पटेल व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय विशेष अतिथि रहेंगे।

===================

जन औषधि दिवस मनाया गया ,दाम कम दवाई उत्तम

टीआईटी रोड डिस्पेंसरी पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया

रतलाम 07 मार्च 2025/ अपर कलेक्टर एवं सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी रतलाम के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जन औषधि दिवस का आयोजन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इस क्रम में जिला चिकित्सालय रतलाम में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर रतलाम शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं के साथ जनऔषधि दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी शहरी आशा कार्यकर्ताओं को जन औषधि मित्र बनाया गया। शहरी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन को जेनेरिक दवाइयां लिए जाने हेतु जानकारी दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर ने चिकित्सकों से जेनेरिक दवाइयां संबंधी परामर्श प्रदान किए जाने की बात कही। इस अवसर पर रतलाम शहरी क्षेत्र के टीआईटी रोड डिस्पेंसरी पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 60 से अधिक लोगों को जांच चिकित्सा एवं परामर्श संबंधी सेवाएं प्रदान की गई।

जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील, डॉ. गौरव बोरीवाल, श्री निलेश चौहान, औषधि निरीक्षक श्री अजय ठाकुर, श्री आशीष चौरसिया, सभी शहरी आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

===============

दिव्यांगजनों के लिए ‘सुगम्य यात्रा को कलेक्टर श्री बाथम ने हरी झंडी दिखाई

रतलाम 07 मार्च 2025/ शुक्रवार को सामाजिक न्याय ओर अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली व सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भोपाल कें निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, मध्यप्रदेश विकलांग मंच व जन चेतना मुख बधिर विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यागजनों के लिए सुगम्य यात्रा का शुभारम्भ कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया, जिसमें बाधारहित वातावरण का अवलोकन दिव्यांगजनो को करवाया तथा सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई।

यात्रा के दौरान कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महु रोड बस स्टेड, नगर निगम आदि जगह रैंप, बाधा रहित आवागमन का अवलोकन दिव्यांग जनों को करवाया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भ्रमण के दौरान दिव्यांगों को पुलिस कंट्रोल रूम जहां से पूरे शहर पर कैमरे के माध्यम दे नजर होती है का अवलोकन करवाया गया। साइबर सुरक्षा के प्रति जानकारी दी गई, गुड टच बेड टच के बारे में दिव्यांग बच्चों को बताया गया। इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा उपस्थित थी। एडिशनल एसपी श्री राकेश खाखा द्वारा बच्चों को आशीर्वचन प्रदान किए स्वल्पाहार करवाया गया। उपस्थित आमजनों को दिव्यांग जन हेतु सुगम्य वातावरण की आवश्यकताओं के प्रति संवाद कर जागरूक किया गया। व्हीलचेयर की व्यवस्था, योग्य शौचालय होना, आपातकालीन सुविधाएं,तथा परामर्श सेवाएं शामिल है।

इन बातों का ध्यान रखकर दिव्यांगजनो के लिए सुगम्य यात्रा का आयोजन करवाया गया। यह दिव्यांगजनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें समाज की मुख्य धारा में एकीकृत करने में मदद करता है। मध्यप्रदेश दिव्यांग मंच से प्रदेश महासचिव किरण पाटीदार शंभू लाल चौधरी, नियाज़ मोहम्मद मंसूरी, लोकेश बागमरे, भेरूलाल विश्वकर्मा, शांतिलाल गामड़, भारतसिंह राठौर सामाजिक न्याय विभाग से सुश्री किरण, अमित मईडा, हिम्मत सिंह सोनगरा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से आकाश पथरोड, कैलाश पटेल हितेश गायकवाड, हरीश जन चेतना मुख बधिर विद्यालय के सतीश तिवारी , छात्र व पूरा स्टॉप उपस्थित थे।

===================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}