मल्हारगढ़मंदसौर जिला
नारायणगढ पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,आरक्षक द्वारा मिला मोबाईल को युवती को वापस लोटाया
मन्दसौर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांक :- 26.10.2023
थाना नारायणगढ पुलिस द्वारा पेश की गई ईमानदारी की मिसाल आरक्षक द्वारा मिला एंड्रॉइड मोबाईल को युवती को वापस लोटाया।
26.10.2023 को थाना नारायणगढ पर पदस्थ आरक्षक 147 श्रवण सिंह सिसौदिया को VIVO कम्पनी का मोबाईल रोड पर गिरा मिला जो आरक्षक द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए मोबाईल मालिक ईशा माली पिता मदनलाल माली निवासी कोठारी कालोनी मंदसौर का पता कर उन्हें पुनः लोटाकर सराहनीय कार्य किया गया।