राजस्थानझालावाड़

सायबर ठगों ने खाते से एक लाख रुपये उड़ाए , – सायबर हेल्प लाइन ,1930 से वापस आये ,हेल्प लाइन बनी वरदान

चौमहला /झालावाड़ –सायबर ठगों ने खाते से एक लाख रुपये उड़ाए , – सायबर हेल्प लाइन ,1930 से वापस आये ,हेल्प लाइन बनी वरदान

संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी – गंगधार थाना क्षेत्र के गांव साकरिया की महिला खुशी बाई के खाते से 99400 रुपये की ठगी हो गई थी , जिसकी शिकायत सायबर हेल्प लाइन 1930 एवं गंगधार थाने पर की थी ,जिसपर आज इनके खाते में ठगी की गई राशि वापस आ गई , थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी ने जानकारी देते हुवे बताया कि साकरिया निवासी खुशी बाई ,पत्नी गोपाल राठौर के फोन पे से दिनांक 7 व 8 फरवरी को अलग अलग किस्तों में 99400 रुपये की ठगी हो गई थी ,जिसकी सूचना परिवादी पक्ष ने सायबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर एवं पुलिस थाने पर दी गई थी ,जिस पर साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल भीकम सिंह को जांच दी गई थी , जिन्होंने बैंक व हेल्प लाइन से संपर्क किया , उनके परिश्रम व अथक मेहनत से आज मात्र 5 दिनों में ही उनकी सायबर ठगों द्वारा खाते से उड़ाई गईं 99400 रुपये की राशि वापस खाते में आ गई । जिस पर परिवादी गोपाल राठौर द्वारा पुलिस की तत्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुवे थाना प्रभारी व भीकम सिंह कांस्टेबल का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}