मेलूखेड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निकला पथ संचलन
ताल निप्र। (कमलेश शर्मा)राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन गांव मेलुखेड़ी में निकाला गया पथ संचलन में स्वयंसेवको ने घोष के साथ गांव के प्रमुख मार्गो से कदमताल की। जगह -जगह पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया। पथ संचलन को लेकर स्वयंसेवको में अच्छा उत्साह रहा । जहां सैकड़ो स्वयंसेवको ने संचलन में कदमताल की वही ताल खंड कार्यवाह नरेंद्र चौधरी व मंडल कार्यवाह सुरेंद्र सिंह मंचासीन रहे अमृत वचन व गीत के बाद खंड कार्यवाह नरेंद्र चौधरी का बौद्धिक हुआ उन्होंने सर्वप्रथम लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन के बारे में बताया जिसमे मराठा साम्राज्य की महारानी हुई अहिल्याबाई ने अपने राज्य की सीमाओं और भारत के प्रमुख तीर्थ स्थान पर मंदिर बनवाए घाट बनवाए कुआ और बावड़ीया का निर्माण करवाया अहिल्याबाई न्याय प्रिय थी। इस भारत में पहले मुगलों का राज्य था फिर अंग्रेजों से देश को बार-बार गुलाम क्यों हो जाता है यह चिंतन करते हुए डा. केशव बलिराम हेडगेवार जी ने 1925 मे संघ की स्थापना की वही इस हिंदू समाज का संगठन करूंगा हमारे गांव में जो परम्परा थी आज भी होनी चाहिए एक जलाशय एक मंदिर एक शमशान यह होना चाहिए लेकीन कई प्रकार के षड्यंत्र आज हिंदू समाज को तोड़ने में लगे हुए हैं वही अगर समाज जागृत होता हो तो सत्ता भी सही दिशा में कार्य करती। कहा की संघ का शताब्दी वर्ष चल रहा हे इसमें प्रत्येक स्वयंसेवक को संघ का कार्य और गति से करना होगा।संचलन गांव के विभिन्न मार्गो व गलियों से होते हुए अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचा और ध्वज प्रणाम के साथ संचलन समाप्त हुआl