शासकीय माध्यमिक विद्यालय आक्या कलां में बसंतोत्सव हर्षोल्लास के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय माध्यमिक विद्यालय आक्या कलां में ज्ञान, कला व संगीत की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के प्रकटोत्सव व प्रकृति में महारास का पावन पर्व बसंत पंचमी मनाया गया | इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं वरिष्ठ पत्रकार शिव शक्ति शर्मा थे, विशेष अतिथि पूर्व सरपंच नरसिंग गुजराती, जन शिक्षक दिनेश पांचाल रहे | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री शर्मा एवं विशेष अतिथियों सहित संस्था प्रधान श्रीमती वर्षा कुशवाह द्वारा माँ सरस्वती व माँ गायत्री के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया तथा गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ दीप यज्ञ भी संपन्न किया। |
विद्यालय की छात्रा राधिका प्रजापत एवं रानू डोडिया ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की | श्री शर्मा ने मां सरस्वती की वंदना के साथ बच्चों को परीक्षा की तैयारी के महत्वपूर्ण गुर बताएं एवं कौवा, बगुला,श्वान आदि पशु पक्षियों से भी शिक्षा ग्रहण करने की बात कही एवं इससे संबंधित श्लोक छात्र छात्राओं को सुनाया तथा उन्नति की ओर अग्रसर होने के लिए संकल्प लेने की बात कह कर छात्र छात्राओं को संकल्प दिलाया।शिक्षक संजय गुप्ता ने माँ सरस्वती के प्रकटोत्सव की कथा बच्चों को सुनाई तथा शिक्षिका नजमा मंसूरी ने वसंत पंचमी के महत्व के बारे में बच्चों को बताया | मुख्य अतिथि श्री शर्मा द्वारा विद्यालय की राज्य स्तर पर चयनित बालिका दीपिका प्रजापत का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय गुप्ता ने किया एवं आभार संस्था प्रधान श्रीमती वर्षा कुशवाह ने व्यक्त किया।