मंदसौर जिलासीतामऊ

निक्षय शिविर में 332 ओपीडी मरीजों का पंजीयन कर निशुल्क एक्स-रे किए और कि जांच

कयामपुर।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कयामपुर में  27 जनवरी सोमवार को निक्षय शिविर का आयोजन हुआ ।

इस दौरान जिसमें मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनीष मिंडा एवं उनकी टीम में सी एच ओ डॉक्टर दीपक उपाध्याय, रिटायर्ड कंपाउंडर उत्तम सिंह नरवरिया , डॉक्टर कमलेश नारोलिया, एक्सरे टेक्नीशियन डॉक्टर पुष्कर, एलटी सुनील परमार, एमपीएचडब्ल्यू देवराज , एलएच बी श्रीमती रामकन्या कथिरिया , ए एस श्रीमती शबनम मंसूरी और सभी आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी।

शिविर में ओपीडी 332 पेशेंट का पंजीयन किया गया जिसमें निशुल्क एक्स-रे किया जाकर जांच की गई जिसमें 25 पेशेंट हाई रिस्क पाए गए एवं स्वास्थ्य केंद्र में भी 51 पेशेंट देखे गए सभी मरीजों की जांच की जाकर के निशुल्क दवाइयां दी गई एवं ग्राम सरपंच जगदीश माली सरकार द्वारा टीबी मरीज जिनका उपचार चल रहा है उन्हें उच्च पौष्टिक गुणवत्ता वाले फूड बास्केट वितरित किए गए ।

उक्त जानकारी वरिष्ठ पत्रकार दशरथलाल परमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप जैन ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}