मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 16 जनवरी 2025 गुरुवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

सर्किल जेल रतलाम में कुष्ठ रोग की जानकारी दी गई

रतलाम 15 जनवरी 2025/ सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर के निर्देशन में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्किल जेल रतलाम में चर्म रोग एवं स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। जिले के एनएमए श्री शरद शुक्ला, एनएमए श्री दीपक उपाध्याय, फिजियो थेरेपिस्ट श्रीमती प्रियंका हेराल्ड द्वारा जेल बंद कैदियों की कुष्ठ सम्बन्धित जांच की गई एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के बारे बताया ।

श्री शरद शुक्ला ने बताया कि चमडी के रंग से हल्का फीका दाग या धब्बा जिसमें सुन्नपन हो अर्थात ठंडा, गरम मालूम नहीं होता हो, कुष्ठ रोग हो सकता है। इसलिए ऐसा कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तत्काल अपनी जांच अवश्य करानी चाहिए। सर्किल जेल प्रभारी श्री एल.एस. भदौरिया तथा जेल अधीक्षक श्री बृजेश मकवाने तथा डॉ. गौरव बोरीवाल जिला एपिडे मियोलॉजीस्ट के नेतृत्व में जिला जेल रतलाम में राष्ट्रीय वायरल हेपटाइटिस कार्यक्रम अंतर्गत कुल 180 कैदियों की जांच की गई। इस दौरान लेब टेक्निशियन श्री द्वारका प्रसाद केलवा तथा श्री सुनील कुमावत, श्री अपूर्व शर्मा आईसीटीसी परामर्शदाता, हेपटाइटिस पियर सपोर्टर श्री हेमन्त मकवाना एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

=============

कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 15 जनवरी 2025/ कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत आगामी 19 जनवरी को जिले के भ्रमण पर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल आगामी 19 जनवरी को शाम 4.30 बजे जिले के जावरा में गांधी कॉलोनी में डॉ. दिलीप शाकल्य के निवास पर सौजन्य मुलाकात करेंगे। शाम 5.30 बजे जावरा में होटल कर्णावत एवेन्यू में लायंस इंटरनेशनल श्री महावीर परमार्थिक चैरिटेबल ट्रस्ट लायंस क्लब जावरा स्फटिक शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे इसी दिन शाम 6.30 बजे जावरा से नागदा के लिए प्रस्थान करेंगे।

=================

केश शिल्पी मंडल अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 15 जनवरी 2025/ रतलाम मध्यप्रदेश राज्य के शिल्पी मंडल अध्यक्ष श्री नंदकिशोर वर्मा 16 जनवरी को जिले के भ्रमण पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री वर्मा 16 जनवरी को दोपहर 2.00 बजे जावरा में दादावाड़ी में आकर विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे तथा समाजजनों से भेंट करेंगे। श्री वर्मा इसी दिन रात्रि 9.00 बजे जावरा से इंदौर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

=================

ग्राम पंचायत रणायरा में निक्षय शिविर आयोजित किया गया

120 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

रतलाम 15 जनवरी 2025/ 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान अन्तर्गत डॉक्टर एम.एस. सागर सिविल सर्जन, डॉ. अभिषेक अरोरा जिला क्षय अधिकारी एवं डॉ. देवेंद्र कुमार बीएमओ के मार्गदर्शन में पंचायत भवन रणायरा में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में जिला रतलाम टीम से टीबीएचवी श्री शैलेन्द्र भूरिया, रेडियो ग्राफर श्री शेलेन्द्र टैगोर, एसटीएस श्री राहुल पाटीदार द्वारा ग्रमीणजन एवं उनके परिवार जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी चेस्ट एक्स रे किये गए एवं खंखार जांच हेतु सैम्पल संग्रहित किया गया। उक्त शिविर की व्यवस्था प्रियंका आर्य सीएचओ द्वारा की गई। उक्त शिविर में कुल 120 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। एक्स रे जांच 86 लोगो की की गई एवं 20 स्प्यूटम जांच हेतु सैंपल संग्रहित किये। उक्त शिविर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी मरीजो को पोषण आहार सम्बंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्री मुकेश राठौर, बीपीएम श्री दिलीप भिंडे, लैब टेक्नीशियन एवं प्रशांत जोशी उपस्थित रहे।

=====================

ग्राम पंचायत सचिव दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित पद पर भर्ती

अंतरिम सूची पर आपत्ति 17 जनवरी तक प्रस्तुत की जा सकती है

रतलाम 15 जनवरी 2025/ विशेष भर्ती अभियान के तहत ग्राम पंचायत सचिव दिव्यांग जनों के लिए आरक्षित पद 01 पर भर्ती के लिए जिला पंचायत रतलाम कार्यालय को प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत अंतरिम वरीयता सूची तैयार की जाकर पात्र-अपात्र आवेदनों की अंतरिम सूची का प्रकाशन जिला पंचायत रतलाम के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जा चुका है। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निर्देशक शर्मा द्वारा जारी सूचना पत्र के अनुसार जिस किसी भी अभ्यर्थी को उपरोक्त सूची में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो आगामी 17 जनवरी 2025 तक अवकाश दिवस छोड़कर कार्यालय समय में शाम 5:00 बजे तक जिला पंचायत कार्यालय रतलाम में लिखित रूप से प्रस्तुत कर सकता है।

===============

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर होगा आयोजन

रतलाम 15 जनवरी 2025/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर रतलाम शहर के प्रत्येक मतदान केंद्र पर विविध आयोजन किए जाएंगे। इस संबंध में सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

एसडीएम रतलाम शहर श्री अनिल भाना ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को प्रातः 11.00 से कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर मतदाताओं द्वारा शपथ ली जाएगी कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

================

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 16 जनवरी को आयोजित होने वाले शिविर

रतलाम 15 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 16 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 16 जनवरी को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत पिपलौदा में नांदलेटा ग्राम पंचायत भवन तथा बोरखेडा ग्राम पंचायत भवन जनपद पंचायत सैलाना में बरडा ग्राम पंचायत भवन, बल्लीखेडा ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत आलोट में अरवलिया सोलंकी ग्राम पंचायत भवन, डाब डिया ग्राम पंचायत भवन तथा खेताखेडी ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत रतलाम में लुनेरा ग्राम पंचायत भवन, उमरथाना ग्राम पंचायत भवन, हरथली ग्राम पंचायत भवन, बिलपांक ग्राम पंचायत भवन, जड़वासाकला शामिल हैं।

=======================

आजीविका मिशन ने दी कुसुम को समृद्धि की नई दिशा

रतलाम 15 जनवरी 2025/ मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रतलाम जिले में सैकड़ो गरीब परिवारों को आर्थिक समृद्धि की और ले जाने में सफल हुआ है, खासतौर पर मिशन और समूह में जुड़कर ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से न केवल स्वयं सशक्त बनी है बल्कि अपने परिवार का मजबूत आर्थिक सहारा बनी है। रतलाम जिले के जावरा जनपद मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूर ग्राम बोरदा की संतोषकुंवर की जिंदगी में भी आर्थिक रूप से बड़ा बदलाव आया है। संतोष वर्ष 2016 में ग्रामीण आजीवीका मिशन के अंतर्गत बने महिला स्वयं सहायता समूह में जुड़ी थी।

मिशन के अंतर्गत जुड़कर संतोष ने महिलाओं के साथ मिलकर अपना ज्योति आजीविका स्वयं सहायतासमूह बनाया। अन्य महिलाओं के साथ-साथ संतोष ने भी छोटी-छोटी बचत की, इसके बाद मिशन से उसको ऋण राशि भी प्राप्त हो गई। एकत्र राशि से संतोष ने अपने घर पर आलू की चिप्स तथा अन्य नमकीन बनाने का कार्य शुरू किया क्योंकि उसके पति शुरू से गांव की होटल पर नमकीन बनाया करते थे अतः यह कार्य घर में करना सुविधाजनक लगा। पति की मदद मिली, संतोष ने आलू की चिप्स और मूंगफली के दाने, चिवड़ा, केले की चिप्स इत्यादि बनाने का काम शुरूकर दिया। आलू की चिप्स बनाने के लिए जावरा मंडी से प्रतिदिन सुबह जाकर आलू ले आते हैं। आलू की चिप्स और नमकीन की बिक्री लोकल गांव के अलावा जावरा और अन्य आसपास के क्षेत्र में भी की जाती है। थोक के ऑर्डर भी ले लेते हैं।

यहीं से संतोष के घर के आर्थिक हालात बदलने शुरू हो गए। शासन की मदद सकारात्मक दृष्टिकोण और मेहनत से व्यवसाय सफलता की ओर बढ़ता गया। पहले जहां घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, अब अच्छे स्तर तक सुधरती चली गई। पहले जहां पति को होटल पर नमकीन बनाने के लिए महीने में मुश्किल से 4 से 5 हजार रूपए मिल पाते थे वहीं अब सीजन में 25 से 30 हजार रूपए और गैरसीजन में 15 से 20 हजार रूपए प्रतिमाह संतोष द्वारा आमदनी अर्जित की जाती है, इससे उनकी दोनों बेटियां भी अच्छे स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। घर के आर्थिक हालात सुधरे हैं, किचन में खाद्य सामग्री का स्तर भी सुधर गया है। घर वालों को अच्छा न्यूट्रिशन मिल रहा है। संतोष तथा उसका परिवार अपनी बेहतर आर्थिक स्थिति के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देता है।

==================

प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने गरीब कल्याण मिशन के क्रियान्वयन की स्वीकृति

पुलिस बैण्ड की स्थापना के लिए 932 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

रतलाम 15 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। प्रदेश को वर्ष 2028 तक गरीबी मुक्त बनाने का महत्वाकांक्षी निर्णायक कदम उठाते हुए मंत्रि-परिषद ने ‘गरीब कल्याण मिशन’ के क्रियान्वयन की स्वीकृति दी। मिशन का उद्देश्य राज्य के गरीब और वंचित वर्गों का आर्थिक उत्थान करते हुये उनकी आय को न्यूनतम आय के स्तर तक लाना है। गरीब कल्याण मिशन संयुक्त रूप से पंचायत एवं ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से क्रियान्वित किया जायेगा।

गरीब कल्याण मिशन मुख्यतः तीन घटकों यथा बहु-आयामी गरीबी इण्डेक्स में सुधार, आजीविका सुदृढ़ीकरण और विद्यमान संगठनों के सशक्तिकरण पर केन्द्रित है। बहु आयामी गरीबी इण्डेक्स के मुख्य बिन्दु महिलाओं और बच्चों का पोषण सुनिश्चित करना, शिशु मृत्यु दर कम करना, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य सुनिश्चित करना, माध्यमिक शिक्षा सुनिश्चित करना, माध्यमिक कक्षा तक के छात्रों की स्कूल में उपस्थिति, भोजन पकाने के लिए समुचित ईंधन उपलब्धता, स्वच्छता, पेयजल उपलब्धता, विद्युत कनेक्शन, आवास निर्माण, परिवारों के पास संसाधन उपलब्धता, बैंक खाता की उपलब्धता के साथ वित्तीय समावेश में सुधार किया जायेगा।

गरीब कल्याण मिशन-2028, स्थानीय समुदाय के सशक्तिकरण के माध्यम से वर्तमान शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुये राज्य की जनता को आत्मनिर्भरता और समृद्धि के पथ पर अग्रसर करने में सहायक सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्ष-2024 के स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ‘गरीब कल्याण मिशन-2028’ की घोषणा की थी।

मंत्रि-परिषद द्वारा “पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना” अंतर्गत प्रदेश के शासकीय भवनों में सोलर रूफ टॉप संयंत्रों की स्थापना की स्वीकृति दी है। सोलर रूफ टॉप संयंत्रों की स्थापना मिशन मोड में वर्ष 2025-26 तक की जाना है। जिला स्तर पर 20 किलोवॉट और उससे अधिक क्षमता वाले शासकीय भवनों को एग्रीगेट कर निविदा के माध्यम से रेस्को पद्धति या कैपेक्स मोड में म.प्र. ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा। केन्द्र सरकार द्वारा “पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना” प्रारम्भ की गई है। इस योजना के विभिन्न घटकों में घरेलू क्षेत्र में सोलर रूफ टॉप की स्थापना के साथ ही प्रदेश के शासकीय भवनों में सोलर रूफ टॉप संयंत्रों की स्थापना की जाना है।

सभी शासकीय भवनों में सोलर रूफ टॉप संयंत्र की स्थापना एवं संचालन की मॉनिटरिंग “पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना” के अंतर्गत निर्मित की गई “राज्य स्तरीय समन्वय समिति” एवं “जिला स्तरीय समिति” द्वारा की जायेगी। सभी विभाग अपने भवनों पर और सभी जिला कलेक्टर जिले के शासकीय भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिये एक्शन प्लान तैयार कर “राज्य स्तरीय समन्वय समिति” के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इस योजना के सफल एवं दक्षतापूर्ण क्रियान्वयन से निश्चित ही प्रदेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।

मंत्रि-परिषद द्वारा एकीकृत पुलिस कॉल सेन्टर एवं नियंत्रण कक्ष तंत्र (डायल-100) सेवा के द्वितीय चरण अप्रैल-2025 से सितम्बर-2030 तक (5 वर्ष 06 माह) के संचालन के लिए 1200 फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल (एफआरवी) के साथ कुल अनुमानित राशि 1565 करोड़ रूपये की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गयी ।

मंत्रि-परिषद द्वारा “मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना” को आगामी 2 वर्षों (वर्ष 2024-25 एवं वर्ष 2025-26) में निरंतर रखे जाने का निर्णय लिया गया है। योजना में ग्रामीण तालाबों में मत्स्य बीज उत्पादन/ मत्स्यपालन, ग्रामीण तालाबों में झींगा पालन, मत्स्यपालकों को प्रशिक्षण, किसान क्रेडिट कार्ड (ब्याज अनुदान), स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना, एकीकृत सूचना प्रणाली का विकास, राज्य मछली महाशीर का संरक्षण आदि कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए राशि 100 करोड़ रूपये राज्यांश स्वीकृत किया गया है।

मंत्रि परिषद द्वारा मध्यप्रदेश के जिलों में पुलिस बैण्ड की स्थापना के लिए कुल 932 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें 10 निरीक्षक बैण्ड, 38 उप निरीक्षक बैण्ड, 72 सहायक उप निरीक्षक बैण्ड, 170 प्रधान आरक्षक बैण्ड और 642 आरक्षक बैण्ड के पद शामिल है।

===============

बाल विवाह और बाल श्रम निषेध पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित

रतलाम 15 जनवरी 2025/ जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलायंस के मार्गदर्शन एवं सहयोग से वसुधा विकास संस्थान द्वारा जनपद पंचायत सभाकक्ष बाजना में बाल विवाह और बाल श्रम जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 15 जनवरी को किया गया।

कार्यशाला का आयोजन जनपद अध्यक्ष श्री कैलाश मुनिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया। जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलायंस की राष्ट्रीय टीम से उपस्थित जुनेद एवं शेरोन, कार्यशाला में बाल कल्याण समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग और कई विभागों के प्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को बाल विवाह और बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करना और इनसे शेरोन बचाव के उपायों पर चर्चा करना था।

कार्यशाला की शुरुआत कार्यक्रम के अतिथियो द्वारा सरस्वती पूजन से हुई। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष बाजना श्री कैलाश मुनिया, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बाजना सुश्री अंकिता पंड्या, बाल कल्याण समिति सदस्य श्री मनमोहन चौहान, ममता भंडारी और ममता यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री सुनील सेन उपस्थित रहे। जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलायंस से उपस्थित श्री जुनेद ने संगठन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया कि बालश्रम का मुख्य कारण गरीबी एवम अशिक्षा है इसे दूर करने के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने होंगे एवम बच्चो को शिक्षा से जोड़ना होगा। साथ ही बाल विवाह को रोकने के लिए माता-पिता के साथ किशोरी बालिकाओं को भी समझाना चाहिए कि यह अवस्था पढ़ाई करने की है। किशोरावस्था में हमे गलत रास्ते को चुनकर भटकना नहीं है। छोटे बच्चो के साथ यौन अपराध नही हो इसके लिए उन्हें गुड टच और बेड टच के बारे में बताना चाहिए। किसी 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे को कही काम करते देख 1098 चाईल्ड हेल्प लाइन पर सूचना देना चाहिए। साथ ही बच्चे का क्या हुआ, यह भी देखना चाहिए। यदि बाल श्रमिक को रोजगार से मुक्त करेंगे तो वह अपराध की और जा सकता है।

ममता भंडारी ने बाल विवाह और बाल श्रम के कानूनी प्रावधानों और उनके दुष्प्रभावों के साथ यौन हिंसा पर विस्तृत रूप में अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों से इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपने सवाल रखे और समाधान प्राप्त किए। वसुधा विकास संस्थान के परियोजना समन्वयक श्री भास्कर देव परिहार ने बाल श्रम एवम बाल विवाह के दुष्परिणामों एवं इस पर हमारे नैतिक एवं कानूनी दायित्वों पर बात कही। इस प्रकार के प्रयास बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने में सहायक हैं। अंत में सभी प्रतिभागियों ने इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वसुधा विकास संस्थान के श्री उमेश मेड़ा, श्री शंकर मेड़ा, कलावती चारेल, कमला मेड़ा, श्री मुकेश सोलंकी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की सेक्टर सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकता एवं सहायिका मौजूद रही।

===============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}