भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासीतामऊ

सांवलिया पैदल यात्री संघ ने मनाया रजत जंयती उत्सव

सांवलिया जी पैदल यात्री संघ ने मनाया भव्य रजत जंयती उत्सव

नाहरगढ़ – (हिम्मत जैन)सांवलिया जी पैदल यात्री संघ को लगातार 25 वर्ष पुर्ण होने पर रजत जंयती उत्सव मनाते हुए नाहरगढ़ से सांवलिया जी (मंडफिया) 3 बसों एवं निजी वाहनों के द्वारा लगभग 200 यात्री संगीतमय भक्ति करते हुए पहुंचे।
पहुंचने के बाद सर्वप्रथम सांवलिया जी की पूजन करने के बाद 25 वर्षों से यात्रा में तन मन धन से सहयोग करने वाले अशोक भटनागर, रमेश माली,शिवनारायण धनोतिया बूढ़ा,दिलीप शर्मा,मोहन नागदा, कमलाशंकर नागदा,महेश नागदा,मनीष चौधरी नीमच,आकाश नीमच, प्रकाश भंडारी,पुष्कर धनोतिया,पारस जैन निंबाहेड़ा,मुकेश लक्षकार,अरुण शर्मा ,किशोर लालवानी,प्रमुख सूत्रधार मनोहर डबकरा का सभी ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
कार्यक्रम में आशीर्वचन देने के लिए पधारे संत श्री मुरली धर शास्त्री धारियाखेड़ी ने भी सभी को अपने संबोधन में बताया कि आज के युग में हर घर में शास्त्र व शस्त्र दोनों होना चाहिए।
उसके बाद भजन गायक संदीप शर्मा और कमल दास बैरागी द्वारा भजन प्रस्तुत किए जिस पर सभी ने नृत्य किया।
कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश राठौर ने किया कार्यक्रम में यू एस नरवरिया छोटू सेठिया पदम सिंह चौहान राजनीश जैन श्याम धनोतिया संजय सुराणा प्रदीप गुप्ता रामेश्वर राठौर अरुण भटनागर नरेंद्र शर्मा हिम्मत जैन ओम द्विवेदी प्रकाश गरगामा शेखर गुप्ता राजेश मंडलोई लालचंद्र राठौर विकास शर्मा महेन्द्र सिंह कानूनगो महेश राठौर संजय सुराणा सत्यनारायण मांदलिया राधेश्याम पाटीदार रामसिंह जाट रामकृष्ण मंडलोई लालचंद राठौर लालसिंह आबाखेड़ी जगदीश मंडलोई उज्जैन नवीन राठौर सचिन मंगरौरा सहित अनेक श्रोता उपस्थित थे । सभी भक्तों द्वारा श्री सांवलिया सेठ को वाघा एवं बांसुरी चढ़ाई गई एवं दर्शन किए । अरुण भटनागर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}