बोरे में मिली लाश,दो दिन बाद भी नहीं हुई शिनाख्त

नाबालिग का अर्धनग्न अवस्था में मिला था शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

पुलिस के अनुसार पहले मृतक लड़की के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। इसके बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा। इधर शनिवार शाम शव का पैनल पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में किया गया। सोमवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने की संभावना है।
गला दबाकर हत्या
पुलिस को बोरे में बन्द लाश अर्धनग्न अवस्था में मिली थी। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले मृतिका के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात हो सकती है। अस्पताल सूत्रों की माने तो नाबालिग लड़की का गला दबाकर हत्या की गई। हत्या से पहले रेप की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि, यह बात पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
दोनों हाथों पर नाम का टैटू
मृतक किशोरी के दोनों हाथों पर नाम गुदा हुआ है। एक हाथ पर B.S. नाम का टैटू बना है। वहीं, दूसरे हाथ पर E love V लिखा हुआ है। पुलिस आसपास के जिलों में दर्ज गुमशुदगी और अन्य पहलुओं पर किशोरी के शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
दो-तीन टीमें केस में लगी
एसपी अभिषेक आनंद का कहना है कि फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई हैं। थानों में गुमशुदा लड़कियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। दो-तीन टीमें बनाकर केस की छानबीन की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और क्लियर हो जाएगी।