लसुड़िया राठौर में करीब 250 स्कुली बच्चों को दान दाताओं द्वारा दी दान राशि से ऊनि वस्त्र वितरित

लसुड़िया राठौर में करीब 250 स्कुली बच्चों को दान दाताओं द्वारा दी दान राशि से ऊनि वस्त्र वितरित
मल्हारगढ़-शासकीय हाई स्कूल लसुड़िया राठौर में आज दिनांक 7 जनवरी 2025 को दान दाताओं समाज सेवियों व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा वर्तमान में चल रही शित लहर को देखते हुये शासकीय प्राथमिक विद्यालय, शासकीय माध्यमिक विद्यालय व शासकीय हाई स्कूल ग्राम लसुड़िया राठौर के स्कुली बच्चों को निशुल्क स्वेटर जर्सी वितरण करने का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम सभी आगन्तुको, समाज सेवियों, दान दाताओं, और भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मां विणा वादिनि सरस्वती व भारत माता के चित्र (तस्वीर) पर कुम कुम लगाकर, माला पहनाकर, अगरबत्ती दिप प्रवजलीत कर इस आयोजन का शुभारंभ किया। फिर विद्यालय प्राचार्य व शिक्षक स्टाप द्वारा सभी आगन्तुको को फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया, उसके बाद सभी 250 स्कुली बच्चौ को स्वेटर जर्सी वितरित किए गये
जिसमें क्षेत्र के जाने माने समाज सेवी दानदाता भामाशाह श्री कृष्ण पाल सिंह शक्तावत मुन्देड़ी राशि 10000 भाजपा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मनोहर लाल जैन द्वारा 2100 , पिपलिया मंडी मंडल नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री राकेश पाटीदार द्वारा 1100 एवन मार्बल पिपलिया मंडी संचालक श्री स्वदेश पाटीदार, श्री सद्दाम भाई द्वारा 3100, बालाजी टाइल्स संचालक श्री जितेंद्र पाटीदार, श्री विवेक पाटीदार द्वारा 3100 , श्री शाकिर भाई नारायणगढ़ निवासी द्वारा 8000 , डा. श्री जसवंत सिंह चौहान द्वारा 2100 श्री परमेंद्र सिंह लसुड़िया राठौर द्वारा 1100 , श्री पर्वत सिंहलसुड़िया राठौर द्वारा 1100 ₹, श्री संजय सिंह लसुड़िया राठौर द्वारा 1100 ₹, श्री विष्णु सिंह लसुड़िया राठौर द्वारा 1100 , का दान स्वरूप योगदान रहा।
अतिथियों व भाजपा पदाधिकारियों द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षीकाऔ को संबोधित करते हुए भाजपा की कई उपलब्धियां गिनाई, उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के अंदर छात्र-छात्राओं को अनेक प्रकार की सुविधा निशुल्क दी जा रही है जैसे साइकिल निशुल्क गणवेश निशुल्क किताबें निशुल्क ऐसी अनेक सुविधाएं मध्य प्रदेश शासन द्वारा दी जा रही है। ऐसी कई उपलब्धियां बताई।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मल्हारगढ़ मंडल अध्यक्ष बाबू लाल डाका पिपल्या विशन्या, किसान मोर्चा पिपलिया मंडी मण्डल अध्यक्ष देवीलाल गुजर खैड़ा खदान, अ,जा, मोर्चा मल्हारगढ़ मंडल अध्यक्ष कमलेश भमरोठा सौम्या, प्रिंट मिडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार शितल पंडित बालागुड़ा, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री विनोद प्रजापत, उप सरपंच श्री श्रवण सिंह राठौड़, श्री कमल सिंह राठौड़, डॉ श्री संजय शर्मा, श्री सतीश गुप्ता, श्री माणक भूत, श्री विनोद भूत, श्री मनोहर सिंह राठौड़, श्री शेर सिंह राठौड़, श्री रणजीत सिंह राठौड़, श्री अंतिम ओझा डाक्टर श्री कुशल बैरागी, शिक्षा विभाग मल्हारगढ़ ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री बी एल चौहान, बी आर सी श्री शिशिर विजयवर्गीय, श्री नरेंद्र चौधरी, श्री दीनदयाल सिंह शक्तावत, श्री मति कविता सोनी, श्री प्रहलाद खटोड़, विद्यालय स्टाफ श्री दिनेश पाटीदार, श्री शंभू सिंह सोनगरा, श्री माणक लाल गुप्ता, श्री सुनील पाटीदार, श्री मति दीपिका पांडे, श्री मति मंजू पाटीदार, श्री मति नीतू भूत, सुश्री सीमा पाटीदार, सुश्री सपना पाटीदार और प्रभारी प्राचार्य अरुण कुमार पाटीदार, स्कुली बालक बालिकाएं व ग्रामीण जन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी पूर्व बुथ अध्यक्ष माणक जी भूत ने व आभार विद्यालय के प्राचार्य व ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री बी एल चौहान ने व्यक्त किया । उपरोक्त जानकारी भाजपा किसान मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ सौशल मिडिया प्रभारी राजेश कुमार कारपेन्टर जलोदिया ने दी।