पिपलोदारतलाम

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का आयोजन को लेकर हवन के साथ बैठक संपन्न हुई  

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा

ढोढर। ग्राम तालिदाना में बुधवार को गो शाला तालिदाना में सात दिवसीय होने वाली ज्ञान गंगा कथा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे गो शाला संरक्षक श्री के के सिंह कालूखेड़ा समिति अध्यक्ष गजराज सिंह समिति सदस्य साथ ही आस पास गांव से पधारे गो भक्त और सभी पत्रकार साथी की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे की होने वाली इस सात दिवसीय कथा का प्रचार प्रसार और सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालु इस गो कथा का आनंद लें सके।

श्री श्री 1008 मंगलदास जी महाराज की प्रेरणा से स्व श्री महेंद्र सिंह जी कालूखेड़ा गोशाला तालिदाना में श्री मद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार 26 दिसंबर 2024 से बुधवार 1 जनवरी 2025 तक आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए गो शाला के विशाल परिसर का चयन किया गया। जिसमे श्री मंगलदास जी महाराज रूपनगर फंटा द्वारा प्रतिदिन हवन के साथ ही ज्ञान गंगा महोत्सव में परम पूज्य गुरुदेव संत श्री नमन जी महाराज के मूर्खाविंद से श्री मदभागवत पर आधारित प्रवचन देगे साथ ही एक संत प्रतिदिन पधारेंगे। जिसमे से दिनांक 27 दिसंबर 2024को घटवास आश्रम के पूज्य श्री दिनेश जी व्यास दिनांक 28 दिसंबर 2024 को बगलामुखी शक्तिपीठ खाचरोद के पूज्य स्वामी श्री कष्णानन्द जी महाराज एवम संत श्री श्यामदास जी पारेश्वर धाम आश्रम धामनोद धार दिनांक 30 दिसंबर 2024 को श्री सतपाल जी महाराज की शिष्या प्रभावती बाई जी शारदा बाई जी हरिद्वार एवम श्री योगेशनाथ जी हरियाणा जेठाना मगरा दिनांक 31 दिसंबर 2024 एवं 01 जनवरी 2025 को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी तीर्थ ज्योतिपीठ अवांतर भानपुरा पीठ तथा साथ ही संत श्री गोविंद दास जी सुजापुर मगरा व महामंडलेश्वर मधुसुदानंद जी महाराज अन्नपूर्णा धाम सेमलिया की सहमति शेष हे।

इस गो शाला तालीदान के आयोजक समिति के संरक्षक श्री केके सिंह कालूखेड़ा समिति अध्यक्ष गजराज सिंह एवम कोषाध्यक्ष मन्नालाल जी ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में जय जानकारी दी है कि कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक आयोजित की जावेगी।साथ ही श्री के के सिंह कालूखेड़ा ने अभी धर्म प्रेमी श्रद्धालु गो भक्त से अपील की हे कि अधिक से अधिक बड़ी संख्या में पधारकर इस पुण्य अवसर का लाभ हासिल करे। साथ ही महिलाओं के लिए बैठक की व्यवस्था की जावेगी और धर्म का लाभ लेवे।

श्री कालूखेड़ा एवम अध्यक्ष गजराज सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019 से 2020 से आरंभ हुई गो शाला समिति शासन से पंजीकृत है और यह 4.85 हेक्टेयर भूमि पर गो शाला का संचालन करती है वर्तमान में यहां 380 गाय हे। और 13 कर्मचारी रात दिन उनकी सेवा करते हे। उन्होंने बताया हे कि गोशाला में गो वंश कि सुरक्षा एवम खुराक सहित दवाओं एवम ईलाज का भी पर्याप्त प्रबंध किया गया है। इसके लिए मवेशीयो के लिए दक्ष चिकित्सको की सेवाएं ली जाती है। श्री कालूखेड़ा एवम अध्यक्ष गजराज सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत तालीदाना ने गो शाला के समुचित संचालन हेतु एक कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष गजराज सिंह के नेतृत्व में 23 लोगो कि समिति गोशाला की देखरेख सहित क्षेत्र में समाज सेवा तथा धार्मिक गतिविधि में भी नियमित रूप से सक्रिय भूमिका निभा रही हे।

समिति ने जन सहयोग से प्राप्त 7915000 रुपए की लागत से गोशाला में गोमाता की सेवा हेतु अनेक कार्य किए हे। इनके 6 टीन शेड मुख्य एवम अन्य दरवाजों का नवीनीकरण गायों के पानी हेतु दो होज उन्हें गर्मी से बचाने के लिए शेड में 50 पंखों को लगाना।

आंगतुको के लिए बगीचा एवम् मनोरंजन के साधन जैसे बच्चो के झूले इत्यादि बाउंड्री की सुरक्षा पक्का स्टेज गायों का आहार हेतु लगाना के साथ ही गो भक्तो एवम अतिथि हेतु 8 कमरे श्री ठाकुर तथा गो माता के मंदिर भगवान शंकर एवम् हनुमान जी की विशाल प्रतिमा भव्य भोजन शाला नंदी शाला गो माता के हरे चारे हेतु नेपियर घास एक हेक्टेयर में लगाने एवं वर्मी कम्पोस्ट एवम् हवन पूजन हेतु गो माता के गोबर के कंडो का उत्पादन संत आवास स्टाफ के रुकने हेतु आवास शौचालय ट्यूबवेल आदि का निर्माण गो शाला में शुक्ला भरने हेतु मशीन ट्रेक्टर ट्राली और जनरेटर सहित बिजली की लाईन बिछाने का काम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}