मंदसौरमध्यप्रदेश

14 दिसम्बर 2024 को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन

=============

 

मंदसौर 13 दिसंबर 24/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार तथा श्री कपिल मेहता, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के मार्गदर्शन में दिनांक 14 दिसम्बर शनिवार को जिला स्तर पर एवं तहसील न्यायालय भानपुरा, गरोठ, सीतामऊ, नारायणगढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।

उपरोक्त आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा बताया कि उक्त नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों में राजीनामे के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। जिसमें परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत चैक बाउंस संबंधी प्रकरण, धन वसूली संबंधी प्रकरण, श्रम विवाद संबंधी प्रकरण, विद्युत और जल देयक संबंधी प्रकरण, भरण-पोषण संबंधी प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले प्रकरण एवं अन्य आपराधिक शमनीय तथा दीवानी विवाद संबंधी प्रकरण, वैवाहिक मामले (तलाक संबंधी प्रकरणों को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रकरण, वेतन/भत्ते/सेवा निवृत्ती संबंधी लाभ के सर्विस मैटर संबंधी प्रकरण, राजस्व प्रकरण (जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में लंबित प्रकरण), अन्य दीवानी प्रकरण जैसे किराया, विनिर्दिष्ट अनुतोष संबंधी वाद इत्यादि एवं बैंक/फायनेंस, बी.एस.एन.एल. राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को इस नेशनल लोक अदालत के अंतर्गत राजीनामा के माध्यम से निराकृत किया जावेगा।

उपरोक्त नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों को निराकृत किये जाने हेतु जिला मुख्यालय मंदसौर एवं तहसील विधिक सेवा समिति गरोठ, भानपुरा, नारायणगढ़ तथा सीतामऊ में खण्डपीठों का गठन किया गया है, जो निम्नानुसार हैः-

क्र. खण्डपीठ में पीठासीन अधिकारी

1. डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मन्दसौर

2. श्री आसिफ अब्दुल्लाह प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मन्दसौर

3. श्रीमती शिल्पा तिवारी, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के द्वितीय अतिरिक्त न्यायाधीश, मंदसौर

4. श्री विशाल शर्मा, सप्तम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मन्दसौर

5. श्री विवेक बुखरिया, चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मन्दसौर

6. श्री मुनेन्द्रसिंह वर्मा, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के अतिरिक्त न्यायाधीश, मंदसौर

7. श्री प्रवीण कुमार सोंधिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मंदसौर

8. श्री प्रेमदीप सांखला, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, मन्दसौर

9. श्रीमती रोहिणी तिवारी, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, मन्दसौर

10. श्री विनोद अहिरवार, पंचम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, मन्दसौर

11. श्री राजकुमार त्रिपाठी, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, मंदसौर

12. सुश्री प्राची पाण्डेय, पंचम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, मन्दसौर

13. सुश्री श्वेतासिंह, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, न्यायालय के द्धितीय अतिरिक्त न्यायाधीश, मंदसौर

14. सुश्री रूपा मिश्रा, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, मन्दसौर

15. सुश्री पुर्वी गुप्ता, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, मन्दसौर

16. श्री काशीष माटा, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, मन्दसौर

17. कु. गंगाचरण दुबे, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय

18. श्री जय पाटीदार, पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय, मंदसौर

19. श्री वीरेन्द्र प्रतापसिंह, पीठासीन अधिकारी जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, मंदसौर

20. श्री सुरेशसिंह जमरा, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गरोठ

21. श्री राहुल दुबे, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड के अतिरिक्त न्यायाधीश, गरोठ

22. सुश्री प्रीति पाण्डेय, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, गरोठ

23. श्री जितेन्द्र कुमार पाराशर, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, भानपुरा

24. श्री ऋषिराज मिश्रा, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड के न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश, भानपुरा

25. श्रीमती मेघ पुरोहित, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, भानपुरा

26. श्री विनीत साकेत, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, सीतामऊ

27. श्रीमती प्रियंका सुमन सकेत, अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, सीतामऊ

28. सुश्री शुभांगी तिवारी, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, सीतामऊ

29. श्री डालचन्द, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, नारायणगढ़

30. श्री सौरभ कुमार सिंह, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, नारायणगढ़

31. श्रीमती साक्षी प्रसाद, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, नारायणगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}