सम्मानदेवासमध्यप्रदेश

अभा पोरवाल युवा संगठन द्वारा रंगोली प्रतियोगिता ,रंगोली प्रतियोगिता में 780 प्रविष्टिया प्राप्त

*******************************

देवास। अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रंगोली प्रतियोगिता 2022 का ऑनलाइन आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया जिसमें समाज की मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित दूर देश यूएसए(USA) से भी रंगोली प्राप्त हुई है प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने बताया कि 780 रंगोली प्राप्त हुई जो आकर्षक एवं अत्यंत ही सुंदर रंगोली दीपउत्सव के अवसर पर मातृशक्ति द्वारा बनाई गई जिसमे प्रथम/ द्वितीय का चयन करना अत्यंत ही कठिन कार्य है। चयन समिति द्वारा प्रदत परिणाम निम्नानुसार रहे हैं- प्रथम- श्रीमती टीना संदीप पोरवाल नागदा जंक्शन , द्वितीय-सुश्री प्रिंसी पुत्री जगदीश धनोतिया शामगढ़, एवं तृतीय-श्रीमती शालिनी पोरवाल इंदौर, सम्मानिय पुरस्कार श्रीमती प्रिया राहुल धनोतिया इंदौर सुश्री टीना सुरेशचंद्र सेठिया कयामपुर, श्रीमती पल्लवी संदीप पोरवाल ढोढऱ श्रीमती सोनम राजेश गुप्ता इंदौर श्रीमती आरती विशाल रत्नावत मंदसोर, श्रीमती पूजा विश्वास मंडवारिया नीमच , सुश्री आस्था पुत्री श्री रणछोड़लाल सेठिया इंदौर श्रीमती श्वेता पोरवाल पुणे महाराष्ट्र ,‌ मोनिका दिनेश पोरवाल झालरापाटन राजस्थान ,श्रीमती सोनल शुभम मुजावदिया शामगढ़ ,श्रीमती वीणा डॉ अमित धनोतिया शामगढ़ ,सुश्री मिनल पुत्री राजेंश गुप्ता खेजड़िया श्रीमति साक्षी अनुराग फरक्या मनासा ,श्रीमती सलोनी नीरज गुप्ता रामगंजमंडी राजस्थान ,श्रेया सुनील फरक्या इंदौर ,सुश्री पायल पुत्री दिलीप धनोतिया ,‌मोनिका पोरवाल बेंगलोर, सुश्री प्राची पुत्री अनिल पोरवाल रतलाम ,सुश्री अंजली पुत्री विनोद पोरवाल महिदपुर रोड।को भी सम्मानित करने अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के पदाधिकारी घर घर जाएंगे और बाकि सभी को सम्मानपत्र व्हाट्सऐप के माध्यम से भेजे जायेंगे।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोविंद डबकरा, संरक्षक श्री मुकेश पोरवाल, संस्थापक श्री राजेंद्र संघवी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल मध्यप्रदेश, विकास गुप्ता राजस्थान, निलेश रत्नावत गुजरात, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदिया मन्दसौर, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश पोरवाल खानखेड़ी ने सभी प्रतियोगियों को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए समस्त मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}