सीतामऊ नगर परिषद द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाया टेचिंग ग्राउंड बना शो पीस

सीतामऊ नगर परिषद द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाया टेचिंग ग्राउंड बना शो पीस
सीतामऊ। नगर परिषद यूं कहे तो प्रदेश में 5 वे स्थान में अपनी जगह बना ली किंतु धरातल पर इसकी सच्चाई परखो तो यह अवार्ड शून्य साबित होगा क्योंकि हमारे द्वारा वास्तविकता कुछ और क्योंकि यहां पर राज्य स्तर पर स्वछता टीम आती है और खाना पूर्ति करके निकल जाती है वास्तविकता स्थिति देखना हो तो कयामपुर रोड स्थित जोगन तलाई विद्युत ग्रिड के सामने पूरा नगर का कचरा की गाड़ी डाली जाती है और रोजाना आग लगाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है जिसके असर कई लोगों को बीमारी की ओर खींच रहा है। बस स्टैंड आदर्श होटल के पास मंदिर के सामने नगर में केवल स्वछता का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है एक तरफ शासन हर स्तर पर गांव शहर स्वछता से मुक्त हो ऐसी कोशिश कर रही है लेकिन स्वच्छ भारत का इरादा की हकीकत कुछ है नगर परिषद द्वारा बनाया गया नगर से दो किलोमीटर दूर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड स्थिति वास्तविकता क्या है हम आपको फोटो के माध्यम के साथ में बता रहे हैं।
नागरिकों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान नाममात्र का होकर केवल दिखावा है। बस स्टैंड सहित कई जगह कचरे के ढेर और कचरा गंदगी बिखरा मिलेगा। परिषद के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण -2024 , कचरा पोलेथिन प्लास्टिक मुक्त का नारा दिया गया पर प्लास्टिक थैलियों डिस्पोजल का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है।



