मंदसौर के विकास को मिली रफ्तार लोकप्रिय विधायक जैन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौंपा विकास कार्यों का मांग-पत्र*
मंदसौर के विकास को मिली रफ्तार लोकप्रिय विधायक विपिन जैन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौंपा विकास कार्यों का मांग-पत्र
मंदसौर । भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन पर मंदसौर विधायक विपिन जैन ने विभिन्न विकास कार्यों के मांग पत्र सोप कर आगामी बजट में स्वीकृत करने का आग्रह किया है ज्ञात हो कि आने वाला बजट सत्र 16 फरवरी से शुरू होने वाला है उसके पहले मंदसौर आगमन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को विभिन्न कार्यों के विकास पत्र सौंप कर स्वीकृत करने का आग्रह किया है
1.पशुपतिनाथ लोक निर्माण के दूसरे चरण की राशि स्वीकृत करने हेतु
मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथ लोक का निर्माण पूर्ण हो चुका है इस संबंध मे मंदिर को और भव्य रूप प्रदान करने के लिए पशुपतिनाथ लोक निर्माण हेतु दूसरे चरण की राशि हेतु 25 करोड रुपए स्वीकृत किए जाने का अनुरोध क्षेत्रीय विधायक विपिन जैन द्वारा किया गया है
2.क्षेत्र की 19 सड़कों को स्वीकृत करने का मांग पत्र –
वही मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की 19 सड़कों को स्वीकृत करने का मांग पत्र भी सोपा गया है जिसमें प्रमुख रूप से बनी से माउखेड़ी 3 किलोमीटर, सरसोद मगरे से भीमरुंडी गौशाला गुराडिया श्याह तक 4 किलोमीटर, पलसोड़ा से धंधोंडा तक 2 किलोमीटर, भालोट से अचेरा तक 2.5 किलोमीटर, पटेला व्हाया रीछालाल मुहा सरसोद तक 6 कि. मी, पटेला से सेमलिया 3 किलोमीटर, कटलार से मऊखेड़ी तक 2 किलोमीटर, जवासिया फटे से डोराना तक 2.5 किलोमीटर, भंडारिया से गरोड़ा तक 3 किलोमीटर, दमदम से हासली तक 2 किलोमीटर, सोनगिरी से बगिया तक 1 कि. मी, दलोदा सगरा से लखमाखेड़ी तक 2.5 किलोमीटर, सिंदपन से साबाखेड़ा तक 3 किलोमीटर, पित्याखेड़ी जागीर से गोलमागरे तक 2 किलोमीटर, धारियाखेड़ी से रलायता तक 3 किलोमीटर, रलायता से बायपास मार्ग नीमच रोड तक 2.5 किलोमीटर, गलियाखेड़ी से दिलवरा नई आबादी तक 2 किलोमीटर, बादाखेड़ी से खजूरीबढ़ायला तक 2. 5 किलोमीटर, नौगांवा से अंबाव तक 3 किलोमीटर की सड़क के प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं उक्त सड़क मार्गों को स्वीकृत करने की सत्य से सख्त आवश्यकता है जिनकी मांग लंबे समय से ग्रामवासी कर रहे हैं |
वर्ष 2019-20 मैं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि देने हेतु – मंदसौर जिले में अतीवृष्टि के कारण वर्ष 2019-20 में फसलों को काफी नुकसान हुआ था उसे समय जिले में कुल 80 करोड़ 8 लाख 46 हजार 518 रुपए की राशि मुआवजे के रूप में स्वीकृत हुई थी जिसमें से 52 करोड़ 60 लाख 90 हजार 784 रु की मुआवजा राशि स्वीकृत कर दी गई थी और मंदसौर विधानसभा के 15186 किसानो की कुंल 27 करोड़ 47 लाख 55 हजार 734 रु की मुआवजा राशि आज दिनांक तक शेष है विधायक विपिन जैन द्वारा लंबे अरसे से मुआवजा राशि की राह ताक रहे किसानों को शीघ्र ही मुआवजा राशि बताएं करने का अनुरोध किया गया है |
*4.दलोदा एलची व्हाया सेमलिया अकोदडा एवं करजू मार्ग को टू लेन किए जाने के संबंध में -* वर्तमान में दलोदा एलची व्हाया सेमलिया अकोदडा करजू मार्ग सिंगल पट्टी है उक्त मार्ग से काफी अधिक संख्या में कृषक गण दलोदा कृषि उपज मंडी में आते हैं वहीं वाहनों का भी आवागमन काफी मात्रा में इस मार्ग पर रहता है वही अकोदडा में माताजी का प्रसिद्ध मंदिर भी स्थित है उक्त मार्ग पर काफी अधिक संख्या में यातायात दबाव रहता है क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे समय से उक्त मार्ग को चौड़ा कर टू लेने किए जाने का अनुरोध किया जा रहा है |
सिंहस्थ मद 2028 अंतर्गत मंदसौर स्थित महाराणा प्रताप चौराहा से नयापुरा रोड, शुक्ला चौक धान मंडी होते हुए प्रतापगढ़ पुलिया पशुपतिनाथ पहुंच मार्ग का चोड़ीकरण- वही मंदसौर स्थित महाराणा प्रताप चौराहा से पशुपतिनाथ पहुंच मार्ग पर अत्यधिक यातायात दबाव से निजात पाने के लिए सिंहस्थ मद 2028 से उक्त मार्ग को चौड़ाकर सीसी निर्माण किए जाने का भी आग्रह विपिन जैन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को किया गया है आने वाले सिहस्थ 2028 में मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पर भी लाखों की संख्या मे श्रद्धालु दर्शन हेतु आएंगे ऐसी स्थिति में यातायात सुगमता के लिए उक्त मार्ग का चौड़ा किया जाना अत्यंत आवश्यक है
राजाराम फैक्ट्री से काबरा पेट्रोल पंप तक रोड को सिक्स लेन किए जाने हेतु-* मंदसौर शहर अंतर्गत राजाराम फैक्ट्री से काबरा पेट्रोल पंप तक रोड पर भी कॉफी यातायात दबाव रहता है और आए दिन जाम की स्थिति भी लग जाती है यह एक व्यस्ततम मार्ग है और अधिकांश व्यापार क्षेत्र इसी मार्ग पर बसा हुआ है उक्त मार्ग को भी चौड़ा कर सिक्स लेन किए जाने का अनुरोध किया गया है |
श्री रामजानकी मंदिर निम्बोद और देहरी हेतु राशि स्वीकृत करने के संबंध मे- वही मंदसौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत श्री रामजानकी मंदिर निंबोद और श्री रामजानकी मंदिर देहरी हेतु भी राशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया है जैन ने कहा कि उक्त दोनों मंदिर अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व के हैं विभाग द्वारा श्री रामजानकी मंदिर निम्बोद हेतु 20.33 लाख और श्री रामजानकी मंदिर देहरी हेतु 17.92 लाख रुपए की राशि का प्राक्कलन तैयार कर धर्मश्व विभाग को भेजा गया है उक्त राशि सिहस्थ पूर्व शीघ्र ही स्वीकृत करने का आग्रह किया गया है
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम 12 ग्राम पंचायतो में मांगलिक भवन स्वीकृत किए जाने की सूची प्रेषित की –
वहीं मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के गांव में मांगलिक कार्यक्रम करने हेतु मांगलिक भवन स्वीकृत किए जाने की भी सूची क्षेत्रीय विधायक विपिन जैन द्वारा मुख्यमंत्री महोदय को प्रेषित की गई है विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दलोदा सगरा,आक्या, कटलार, जमालपुरा, नंदावता, बादाखेड़ी, राकोदा, लालाखेड़ा, अघोरिया, भावगढ, एलची, अरनिया निजामुद्दीन मैं नवीन मांगलिक भवन स्वीकृत किए जाने का आग्रह किया है
खजुरिया सारंग एवं निम्बोद हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन किए जाने हेतु* – विधानसभा क्षेत्र मंदसौर के ग्राम खजुरिया सारंग और निम्बोद में संचालित हाई स्कूल को हायर सेकंडरी विद्यालय में उन्नयन किए जाने की भी मांग काफी लंबे समय से ग्राम वासियों द्वारा की जा रही है वहां संचालित हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने हेतु क्षेत्रीय विधायक विपिन जैन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र प्रेषित कर स्कूल को हायर सेकंडरी विद्यालय में उन्नयन किए जाने की मांग की गई है ।



