Uncategorized

गरोठ भानपुरा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण चोबे का 96 वर्ष की आयु में निधन 

गरोठ भानपुरा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण चोबे का 96 वर्ष की आयु में निधन 

भवानीमंडी । ( जगदीश पोरवाल ) मंदसौर जिले के भैसोदा नगर निवासी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सत्यनारायण चौबे का रविवार को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया । स्वर्गीय चौबे विगत 4 दशकों से भवानीमंडी में ही रह रहे थे । भवानीमंडी नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आस्तोलिया व अन्य द्वारा दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पार्थिव शरीर पर कांग्रेस का तिरंगा झंडा ओढ़ाया गया । उनकी शव यात्रा में गरोठ , भानपुरा , भैसोदा , भैसोदामंडी और भवानीमंडी के कांग्रेस नेताओं के अलावा सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल थे । भवानीमंडी के नीलकंठ मुक्ति धाम पर आयोजित शोकसभा में गुर्जर गौढ ब्राह्मण समाज के अलावा अन्य नेताओं ने भी शोक सभा में अपने विचार व्यक्त कर श्री चौबे को एक अच्छा शिक्षाविद समाज के प्रति समर्पण से कार्य करने वाला बताया ।

गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज सेवाभावी, ईमानदार नेता सत्यनारायण चोबे का 96 वर्ष कि आयु में आकस्मिक निधन हो गया भानपुरा तहसील के सबसे बड़े ग्राम भेसोदा रहवासी जीवनभर कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहे वह इस मन्दसौर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सांसद स्वर्गीय भंवरलाल जी नाहटा के विश्वसनीय सहयोगी रहे , उसी के चलते 1980 में चोबे को गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया था ओर वह कांग्रेस कि गुटबाजी के चलते मात्र 961 मतों से चुनाव हार गए थे । श्री चौबे की अनुशंसा पर ही गरोठ भानपुरा क्षेत्र से सुभाष कुमार सोजतिया को विधानसभा में टिकट दिया गया था । तभी से सोजतिया सक्रिय राजनीति कर रहे हैं । चोबे 1980 में चुनाव जीत जाते तो क्षेत्र के लिए व कांग्रेस के लिए वरदान साबित होता ।उस हार के बाद चोबे सक्रिय राजनीति से दुर हो गये पर पार्टी के प्रति समर्पित व निष्ठावान रहे ।दिवंगत श्री चौबे भेसोदा,व भवानीमण्डी कि कई सामाजिक धार्मिक,शेक्षणिक संस्थाओं से जुडे रहें वर्तमान में भी भानपुरा नगर के हरकचदं चोरड़िया महाविद्यालय कि प्रबंध समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी थे ,इसके अलावा भवानीमंडी के श्री राधेश्याम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी भी थे । भानपुरा तहसील व विशेषकर भेसोदा क्षेत्र में कांग्रेस को आज भी उनके नाम से जाना जाता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}