गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत द्वारा नगर के सभी विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत द्वारा नगर के सभी विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मागणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत ताल द्वारा नगर के समस्त विद्यालयों के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी सुंदर प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों का मन मोह कर खूब दाद बटोरी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत ताल के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार परमार एवं विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सखावत, पार्षद पवन मोदी, अनिल परमार, पंकज शुक्ला, दिनेश माली,पूर्व पार्षद गोवर्धन लाल पोरवाल ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सभी उपस्थित अतिथियों का नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश परमार ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रशांत शुक्ला,सी एम् ओ गौरव शर्मा,माणक सूर्यवंशी,संजय पुस्तकालय, संदीप परमार, सत्यनारायण चतुर्वेदी,जगदीप सिंह कुशवाहा,रवि दरकुनिया, शमशुद्दीन पठान, थाना प्रभारी तूरसिंह डाबर, मोहित शर्मा, विरेन्द्र सिंह सिसौदिया, वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा एवं सभी विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।


