मतदाता सूची में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता करने कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री गुर्जर के नेतृत्व मे जिला डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने उठाई प्रमुख मांगें, अनियमितताओं पर कड़ी निगरानी की अपील
मंदसौर । आज सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी, मन्दसौर के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने माननीय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय, मन्दसौर के नाम एक विस्तृत ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर देवकुंवर सौलंकी को दिया गया ।
ज्ञापन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत दावा-आपत्तियों (Form-07) एवं Discrepancies Category मतदाताओं की सुनवाई प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने की मांग की गई है ।
ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया गया है जिसमें प्राप्त समस्त Form-07 की तिथिवार एवं बूथवार सूची उपलब्ध कराई जाए ।
केवल आयोग द्वारा अधिकृत एवं मुद्रित Form-07 ही स्वीकार किए जाएं; अनधिकृत फॉर्म निरस्त किए जाएं।
प्रति बूथ प्रतिदिन अधिकतम 15 Form-07 की सीमा का सख्ती से पालन हो, उल्लंघन पर कार्रवाई हो।
किसी भी बूथ पर गलत नाम जोड़ने या वैध मतदाताओं के नाम काटने का प्रयास न हो ।
अंतिम तीन दिनों (20-22 जनवरी 2026) में प्राप्त Form-07 की विशेष निगरानी एवं पृथक जानकारी दी जाए।
Discrepancies Category के मतदाताओं की सुनवाई हेतु अपर्याप्त ARO/ERO की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त अधिकारी नियुक्त किए जाएं ।
नोटिस अवधि में उपस्थित न हो पाने वाले मतदाताओं की सुनवाई प्रक्रिया,नाम यथावत रखने/विलोपन के नियम एवं संबंधित निर्वाचन नियमों की धारा/कंडिका का स्पष्ट उल्लेख किया जाए ।
श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की नींव है। यदि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की अनियमितता या पक्षपात हुआ तो लाखों नागरिकों के संवैधानिक मताधिकार पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा । जिला कांग्रेस कमेटी इस पूरे अभियान की सतत निगरानी करेगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के खिलाफ शांतिपूर्ण एवं कानूनी संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है । हम प्रशासन से अपील करते हैं कि उपरोक्त सभी बिंदुओं पर त्वरित एवं प्रभावी दिशा-निर्देश जारी किए जाएं ताकि 22 जनवरी 2026 तक की अंतिम तिथि तक प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी रहे । इस अवसर पर मल्हारगढ़ विधानसभा प्रत्यक्षी परशुराम सिसोदिया, मनजीत सिंह टुटेजा, अजय लोढा, निर्वाचन प्रभारी पंकज सतिदासानी, सादिक गौरी विशेष रूप से उपस्थित थे ।



