समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 जनवरी 2026 मंगलवार

////////////////////////////////////
शिक्षा विभाग 8 मार्च से पहले सभी स्कूलों में महिलाओं के लिए शौचालय बनवाए : कलेक्टर श्रीमती गर्ग
संकल्प से समाधान अभियान में अब तक 2540 आवेदन प्राप्त, 1238 का मौके पर निराकरणमंदसौर 19 जनवरी 26/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि 8 मार्च से पहले ऐसे सभी विद्यालयों में, जहां महिलाओं के लिए शौचालय उपलब्ध नहीं हैं, वहां शौचालय का निर्माण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही इस संबंध में प्रगति रिपोर्ट 8 मार्च से पूर्व प्रस्तुत की जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अनुकूल जैन सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में संकल्प से समाधान अभियान की समीक्षा की गई। अभियान के अंतर्गत जिले में अब तक 2540 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1238 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जा चुका है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी प्राप्त आवेदनों की प्रॉपर एंट्री सुनिश्चित की जाए तथा इसके लिए घर-घर सर्वे किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सभी एसडीएम को इस संबंध में सीएमओ, सीईओ के साथ बैठक कर पंचायत स्तर पर नियमित समीक्षा आयोजित करने तथा आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग को निर्देशित किया कि 26 जनवरी से पहले शेड्यूल तैयार कर ग्राम पंचायतों में पेयजल संबंधी कार्यों को शीघ्र हैंडओवर किया जाए। भूमि आवंटन से जुड़े किसी भी प्रकरण को लंबित न रखने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल स्रोतों की सफाई से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी विभागों को शिकायतों का त्वरित एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिकायतों के निराकरण हेतु शिविर आयोजित करने, अधिकारियों के फील्ड में रहकर मौके पर समाधान कराने तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
==========
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ 23 जनवरी को होगी
मंदसौर 19 जनवरी 26/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ कार्यक्रम 23 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सुशासन भवन में आयोजित किया जाएगा। पूर्व में यह शपथ 25 जनवरी को प्रस्तावित थी, किंतु 24 एवं 25 जनवरी को शासकीय अवकाश होने के कारण तिथि में परिवर्तन किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों एवं नागरिकों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने तथा निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई जाएगी।
===============
पशुपालन एवं पशु कल्याण को लेकर चलेगा एक माह का जागरूकता अभियान
पशुपालकों, किसानों, छात्र-छात्राओं को पशुपालन एवं डेयरी से संबंधित योजनाओं एवं पशु कल्याण के बारे में किया जाएगा जागरूक
राज्य, जिला एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित की जाएगी विभिन्न गतिविधियां
मंदसौर 19 जनवरी 26 / भारत सरकार के मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा पशुपालकों, किसानों, छात्र-छात्राओं को पशुपालन एवं डेयरी से संबंधित योजनाओं एवं पशु कल्याण के बारे में जागरूक करने के लिए पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह का आयोजन किया जा रहा है। जो 13 फरवरी 2026 तक चलेगा। केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश में भी पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह का आयोजन किया जाएगा। एक माह तक चलने वाले कार्यक्रम को लेकर संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. पीएस पटेल ने सभी जिलों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने बताया कि यह अभियान राज्य, जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न जागरूकता एवं हितग्राही मूलक गतिविधियों के माध्यम से संचालित होगा।
अभियान के अंतर्गत पशुकल्याण, पशु चिकित्सा सेवाओं, उन्नत पशुपालन, डेयरी, बकरी एवं मुर्गी पालन से संबंधित योजनाओं के साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पशुपालन से संबंधित चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में पशुपालकों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए संगोष्ठियां, ऑनलाइन वेबिनार, युवा संवाद, गोशालाओं एवं पशु कल्याण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही स्कूलों एवं कॉलेजों में विभागीय दलों द्वारा भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को पशुपालन एवं पशु कल्याण की जानकारी दी जाएगी।
जिले एवं विकासखण्ड स्तर पर सभी वेट्स-पेरावेट्स, गोसेवक-मैत्री कार्यकर्ता, कृषि विज्ञान केंद्र, राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम, दुग्ध संघों के अधिकारी-कर्मचारी, स्वसहायता समूहों के सदस्य एवं पशु-सखी के समन्वय से अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
मोबाइल वेटनरी यूनिट (MVU) द्वारा ग्रामों एवं पंचायतों में भ्रमण कर पशु चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ पशुकल्याण, रोग रोकथाम, टीकाकरण तथा पशुपालन योजनाओं से संबंधित जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस दौरान पंपलेट वितरण एवं जनजागरूकता गतिविधियां भी संचालित होंगी।
विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की प्रगति की जानकारी फोटो एवं वीडियो सहित भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। अभियान की मॉनिटरिंग संबंधित संभाग के संयुक्त संचालक एवं संचालनालय स्तर पर प्रभारी पशुपालन शाखा द्वारा की जाएगी।
==============
दौरवाड़ा मे ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
रंगोली के माध्यम से दी विकास की सीख’मंदसौर। मल्हारगढ सेंक्टर मुदड़ी के ग्राम दौरवाड़ा में ’ग्रामोदय से अभ्युदय’ अभियान के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय कार्यक्रम गरिमापूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी, ब्लॉक समन्वयक विनोद गोर, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष विरेंद्र सिंह चौहान, दशरथ सिंह, लाल सिंह, सरपंच महेंद्र सिंह, नाथू सिंह, नरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, शैलन सिंह,, नवांकुर संस्था सचिव राधिका तिवारी गोपाल तिवारी थे। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को ग्रामीण विकास की मुख्यधारा से जोड़ने पर जोर दिया गया। सरस्वती पूजन से शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ति वैरागी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। पीआरए और रंगोली प्रतियोगिता का आकर्षण कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए आदर्श ग्राम का पीआरए (सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन) तैयार किया, जिसमें गांव के मानचित्र और संसाधनों का सजीव चित्रण किया गया। इसके साथ ही कृषि एवं गौ सेवार्थ पर जागरूकता आयोजन किया गया। छात्रों ने रंगों के माध्यम से सामाजिक संदेश और ग्रामीण परिवेश को उकेरा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता छात्राओं को जिला समन्वयक श्रीमती बैरागी द्वारा पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। सामूहिक सहभागिता और उपस्थिति कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का एक ग्रुप फोटो लिया गया, जो एकता और सेवा भाव का प्रतीक बना। इस अवसर पर जन अभियान परिषद और नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
==========
आदर्श रोड के कार्य को लेकर नपाध्यक्ष ने की एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक से चर्चा
मंदसौर। नगर के आदर्श रोड का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने हेतु रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मन्दसौर ने सोमवार को एमपीआरडीसी प्रबंध संचालक से चर्चा की। श्रीमती गुर्जर ने आग्रह किया कि सरदार पटेल चौराहे से लेकर प्रतापगढ़ रोड तक, जहाँ-जहाँ अतिक्रमण हटाया गया है, वहाँ सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है, जिससे शहर के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अत: शीघ्र सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर रोड़ को सुव्यवस्थित कराया जाए। इस पर एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक ने आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी की जा रही है। एमपीआरडीसी के अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि रोड़ निर्माण कार्य की प्रक्रिया सोमवार से ही प्रारंभ कर दी जाएगी। नागरिकों को हुई असुविधा का हमें भी दु:ख है। सड़क का कार्य शीघ्र प्रारंभ होकर जल्द पूर्ण हो, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
श्रीमती गुर्जर ने रोड़ निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए में एमपीआरडीसी के अधिकारियों का धन्यवाद दिया है।



