रतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 20 जनवरी 2026 मंगलवार

मध्य प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ आधार सेवा केंद्र बना रतलाम प्रधान डाकघर

अधीक्षक डाकघर रतलाम श्री राजेश कुमावत ने बताया कि रतलाम डाक संभाग मध्य प्रदेश परिमंडल में नवाचारों के लिए जाना जाता है। आधार सेवा को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए चाहे जिला प्रशासन के साथ विद्यालयों में आधार शिविर आयोजित करना हो या ग्राम पंचायतों की मांग पर पंचायत में आधार शिविर आयोजित करना हो, चाहे आधार सेवा केंद्र को एक से अधिक पारियों में संचालित करना हो या उनके कार्य समय में वृद्धि करना हो, रतलाम डाक संभाग अपनी अलग पहचान रखता है। इसी कारण जिले के डाकघर आधार सेवा केंद्र, आधार सेवाओं के लिए लाभार्थियों की प्रथम पसंद बनते जा रहे हैं । रतलाम प्रधान डाकघर के आधार सेवा केंद्र ने तो पूरे मध्यप्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है।

मध्यप्रदेश डाक परिमंडल में वर्ष 25-26 में 1 अप्रैल से 31 दिसंबर तक की अवधि के लिए परिमंडल के 23 संभागों और 55 जिलों में संचालित आधार सेवा केंद्रों में रतलाम प्रधान डाकघर स्थित आधार सेवा केंद्र को मध्यप्रदेश का सर्वश्रेष्ठ आधार सेवा केंद्र चुना गया है।  16 जनवरी को भोपाल में आयोजित समारोह में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्यप्रदेश परिमंडल श्री विनीत माथुर, पोस्टमास्टर जनरल जबलपुर परिक्षेत्र श्री बृजेश कुमार और पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र श्रीमती प्रीति अग्रवाल द्वारा अधीक्षक डाकघर रतलाम राजेश कुमावत को परिमंडल ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। रतलाम प्रधान डाकघर में आधार सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 7 बजे तक अनवरत संचालित होता है।

========

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये है। जिसकी थीम ‘’My India, My Vote’’  तथा टैगलाइन ‘’Citizen at the Heart of Indian Democracy’’   है।

============

खेलो एमपी यूथ गेम्स विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धा का समापन

खेल एवं युवा कल्याण विभाग रतलाम द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स की विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया।

नेहरू स्टेडियम में कुश्ती, शतरंज, खो-खो, रस्साकसी, क्रिकेट, पिट्ठू, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग एवं टेबल टेनिस की स्पर्धाएं आयोजित की गईं। कॉलेज ग्राउंड में एथलेटिक्स एवं हॉकी, रेलवे ग्राउंड में फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं हुईं। क्रीड़ा केंद्र संतकंवर रामनगर एवं विरिया खेड़ी में मलखंब, योगासन एवं कबड्डी, अग्रवाल स्कूल में जूडो तथा ऑफिसर क्लब में टेनिस प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी श्रीमती रुचि शर्मा द्वारा किया गया। ब्लॉक समन्वयक श्री दुर्गा डामोर ने बताया कि एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन, योगासन, बॉक्सिंग आदि खेल विधाओं में चयनित बालक एवं बालिकाओं की टीम का चयन किया गया है, जो आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से एमपी टॉर्च मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रैली में जिले के सभी चयनित विकासखंड के खिलाड़ी मशाल रैली का हिस्सा बनेंगे। मशाल रैली का समापन नेहरू स्टेडियम में खेल की शुरुआत कर की जाएगी। रैली में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।

========

कृषि रथ द्वारा भ्रमण कर,ग्राम पंचायतों में किसानों को कृषि की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई

उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 11 जनवरी से 11 फरवरी तक जिले मे कृषि रथ का संचालन किया जा रहा है। जिसमें कृषि एवं संबद्ध विषयों जैसे उद्यानिकी, पशुपालन, आत्मा, मत्स्य पालन आदि पर किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों के मध्य सीधा संपर्क कायम कर नवीन एवं वैज्ञानिकी तकनीकी सुधार की जानकारी कृषकों को दी जा रही। विकासखण्ड आलोट के ग्राम पंचायत माउखेडी, दूधिया, गुलबालोद, बगुनिया, विकासखंड पिपलोदा के बरगढ, सोहनगढ, बडायला चौरासी, विकासखण्ड जावरा के गोंदीशंकर, गोंदीधर्मसी, मांडवी, विकासखण्ड सैलाना के सैरा, बेडदा, आंबापाडा, विकासखण्ड रतलाम के मुंदडी, पलास, लालगुवाडी तथा विकासखंड बाजना के संदला, केलकच्छ एवं झरनिया में कृषि रथ द्वारा भ्रमण कर जैविक खेती एवं प्राकृतिक कृषि क्षेत्रों का विस्तार, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एकीकृत पोषक तत्व, कीट एवं रोग प्रबंधन, कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के उपाय, फसल विविधीकरण को बढावा देना, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, ई विकास प्रणाली अंतर्गत ई-टोकन उर्वरक वितरण व्यवस्था, पराली प्रबंधन के संबंध में जानकारी किसानो को दी गई।

20 जनवरी को विकासखण्ड आलोट के ग्राम पंचायत सेमलिया, बामनखेडी, पीपलखेडी, बरखेडा खुर्द, विकासखण्ड पिपलोदा के हरियाखेडा, बाराखैडा, अयाना  विकासखण्ड जावरा के बडावादा, बडावदी, ललियाना, विकासखण्ड सैलाना के पाटडी, चंदेरा तथा विकासखण्ड बाजना के मानपुरा, झोली चंद्रगढ, रायपाडा में रथ भ्रमण करेगा। किसान भाई इन पंचायतों में सम्मिलित होकर उक्त योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}