झालावाड़पचपहाड़ (Pachpahar)
माधव जनकल्याण प्रन्यास ट्रस्ट ने कम्बल वितरण किए

माधव जनकल्याण प्रन्यास ट्रस्ट ने कम्बल वितरण किए
**********
भवानी मंडी- सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माधव जनकल्याण प्रन्यास ट्रस्ट ने शहर में चार दर्जन से अधिक कम्बल सेवा बस्ती में वितरित किए। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष बनेसिंह सोलंकी,उपाध्यक्ष हरगोपाल माहेश्वरी, सचिव बंशीलाल अमरवानी,कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा आदि के साथ सूरजमल नागर,रामस्वरूप नागर , राजेंद्र शर्मा व कृष्ण गोपाल आदि सदस्य भी उपस्थित थे।



