
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
चिकलाना मे एमडी बनाने की फैक्ट्री पकडी जावरा कालूखेडा भारी बल पुलिस मोके पर पुहुंची
ढोढर। रतलाम एसपी अमित कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस ने जिले के ग्राम चिकलाना में एमडी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी बड़ी मात्रा में एमडी तैयार की जाती थी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विवेक लाल एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय सीएसपी जावरा युवराज सिंह चौहान जावरा कालूखेड़ा थाने का भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रही वहीं ASP ग्रामीण विवेक लाल एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय सीएसपी जावरा युवराज सिंह चौहान सहित भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे।


