
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
डेलनपुर स्थित प्राइवेट स्कूल ने स्थिति को देखते हुए छुट्टी घोषित कर दी। जाम में एंबुलेंस भी फंसी रहीं, पुलिस ने मार्ग को किया डायवर्ट
जावरा। पत्नी और दो छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल मृतक अपने पीछे पत्नी, 12 वर्षीय बेटा और 10 वर्षीय बेटी को छोड़ गया है। इसके अलावा माता-पिता और छोटा भाई भी हैं। चक्काजाम के दौरान परिजनों के साथ-साथ मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था, जिसे देख मौके पर मौजूद लोग भी भावुक हो गए।
लिखित आश्वासन के बाद खुला चक्काजाम
लगभग ढाई घंटे तक चले चक्काजाम के बाद थाना प्रभारी (टीआई) सत्येंद्र रघुवंशी ने परिजनों को 24 घंटे में कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन माने। स्वयं टीआई ने परिजनों के साथ मिलकर शव को एंबुलेंस में रखवाया, तब जाकर जाम खुल सका।
मामले में जिम्मेदारों ने क्या कहा
रतलाम तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने बताया कि पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए हैं और चक्काजाम समाप्त कर दिया गया है। शासन स्तर से जो भी सहायता संभव होगी, वह दिलाई जाएगी।
औद्योगिक थाना प्रभारी (टीआई) सत्येंद्र रघुवंशी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की थी। परिजन घायल को इलाज के लिए बड़ौदा ले गए थे, इसलिए आगे की प्रक्रिया में समय लगा। एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, संदेही एंबुलेंस पुलिस के कब्जे में है और जांच के बाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


