
एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए आदर्श विद्यालय मंदिर के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया
किशनगढ़ तालठाकुर शंभू सिंह तंवर
आदर्श संस्कार विद्या मंदिर थम्ब गुराड़िया के द्वारा बच्चों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए महाकाल लोक उज्जैन, वेधशाला उज्जैन यहां पर बच्चों ने कैसे खगोलीय अवलोकन , समय का निर्धारण, नक्षत्र और ग्रहों की गति, राशि चक्र का अध्ययन, पंचांग निर्माण, तारामंडल में अंतरिक्ष और ग्रहों की गति की मूल बातें समझी ।
प्राचीन काल के सम्राट यंत्र, नाडी वलय यंत्र , शंकु यंत्र , दिगंश यंत्र को भी समझा
चिड़िया घर इंदौर में बच्चों ने शेर, चिता , हाथी ,हिरण,घड़ियाल, मगर,गिरगिट, आदि अनेक जानवरों को देखा और उन्हें समझा राउ राजिस्थानी टूरिस्ट नखराली ठाणी पर बच्चों को भोजन कराया गया वह राजस्थानी संस्कृति को समझा बच्चों के लिए यह शैक्षणिक भृमण बहुत ही महत्वपूर्ण रहा
बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका श्री लोकेंद्र सिंह सिसोदिया, श्री कृष्णा कुमावत, श्री प्रदीप राठौर, छाया पोरवाल, जया धाकड़, सोना पाटीदार, धापू पाटीदार, प्रधानाध्यापक श्री मोहन परमार स्कूल संचालक श्री ईश्वर प्रजापत साथ में उपस्थित रहे


