समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 जनवरी 2026 गुरुवार

///////////////////////////////////////
सभी बीएलओ नये मतदाताओं को फार्म -6 भरवाने में सहयोग करें श्री झा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा
नीमच 14 जनवरी 2026, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने बुधवार को वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की । उन्होने निर्देश दिए कि बीएलओं नये मतदाताओं का नाम जोडने के लिए फार्म-6 भरवाने के कार्य में सहयोग करें।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री झा ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फार्म-6,7 व फार्म 8 निर्धारित का समयावधि में निराकरण करें। उन्होने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटी रहित एवं शुद्ध बनाना है।किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से छूटे नही और अपात्र मतदाता का नाम सूची मे शामिल ना हो पाए, इसका विशेष ध्यान रखे। वी.सी. में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारीगण,नीमच एनआईसी में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा , एडीएम श्री बी.एस.कलेश, एसडीएम श्री संजीव साहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
=================
डी.एम. ने किया अनावेदक मिहीर शर्मा को जिला बदर
नीमच 14 जनवरी 2026, जिला मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु चंद्रा व्दारा म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत ग्राम सोनियाना हा.मु. उदय बिहार नीमच निवासी मिहीर पिता गोपाल शर्मा को तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर का आदेश जारी किया गया है। उक्त अवधि में मिहीर शर्मा नीमच जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, देवास, आगर मालवा जिले की राजस्व सीमा में तीन माह की अवधि तक प्रवेश नहीं कर सकेगा। अनावेदक मिहीर पिता गोपाल शर्मा के विरूद्ध पुलिस थाना केंट में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
=================
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती महिलाओं के लिए बनी सहारा
नीमच जिले की 51 हजार से अधिक महिलाओं को मिला लाभ
नीमच 14 जनवरी 2026, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जरूरतमंद गर्भवती माताओं के लिए संबल बन रही है। योजना के माध्यम से गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षित प्रसव के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता ने महिलाओं के चेहरे पर खुशी ला दी है। सरकार की इस योजना के तहत पहले जीवित जन्म के लिए पात्र महिलाओं को 5,000 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की जाती है, जिससे गर्भावस्था के दौरान आवश्यक पोषण-सामग्री, दवाइयों और जांच का खर्च वहन करना आसान हो रहा है।
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में इस योजना के क्रियान्वयन को और गति मिली है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्थानीय प्रशासन के समन्वय से लाभार्थियों तक योजना का लाभ त्वरित रूप से पहुँचाया जा रहा है। नीमच जिले में इस योजना का सकारात्मक प्रभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिले में अब तक लगभग 51397 महिलाओं को लाभ प्राप्त हो चुका है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, संहायिकाओं तथा आशा-उषा कार्यकर्ताओं के सक्रिय प्रयासों से गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन, टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण और संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जा रहा है। योजना के चलते मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, बेहतर पोषण स्तर बनाए रखने और सुरक्षित मातृत्व को प्रोत्साहन देने के प्रयास सफल होते दिख रहे हैं। लाभान्वित महिलाएं प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त कर रही हैं और इस योजना को आर्थिक तथा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाली महत्वपूर्ण योजना बता रही हैं।
नीमच महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया कि नीमच जिले में प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजनांतर्गत कुल 51397 महिलाएं चिन्हित कर लाभान्वित की गई है। प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना 2017 से शुरू हुई है इसके तहत प्रथम प्रसव पर 5000 रुपए की राशि का प्रावधान महिलाओं के लिए है। साथ ही द्वितीय प्रसव पर यदि बालिका का जन्म होता है तो एकमुश्त 6000 रुपए का प्रावधान है। इस योजना से पूरे जिले की महिलाएं लाभान्वित हो रही है। अपनी पोषण संबंधी आवश्यकताएं, अपने गर्भावस्था के दौरान जो भी समस्याएं आती है उसके निराकरण के लिए महिलाएं इस राशि का उपयोग कर रही है।
जावद तहसील के गांव सकतपुरिया की रहने वाली सुश्री पूजा बंजारा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से उन्हें प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना की जानकारी मिली। उनके गर्भावस्था के दौरान 3 महीने के टीके के बाद 3 हजार रुपए की राशि मिली है और उसके बाद 2 हजार की राशि मिली। इससें उन्हे गर्भावस्था में काफी फायदा हुआ है। वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद कर रही है ।
=================
इंटरनेशनल सिटी फेस-2 कालोनी विकास की अनुमति जारी
नपा नीमच के पास के पास रख गया है 52 भूखंड बधक
नीमच 14 जनवरी 2026, कलेक्टर श्री हिमाशु चंद्रा द्वारा एक प्रकरण में आवेदक / कॉलोनाईजर भारत पिता उदयलाल जारोली निवासी बंगला नं. 45 किला मार्ग नीमच के आवेदन पर कस्बा नीमच स्थित भूमि सर्वे नं. 2050/2 रकबा 0.840 हे., सर्वे नं. 2504 रकबा 0.1360 हे., सर्वे नं. 2506 रकबा 0.7210 हे., सर्वे नं. 2509/2 रकबा 0.0320 हे., सर्वे नं. 2510 रकबा 0.0210 हे., सर्वे नं. 2511 रकबा 1.1770 हे., सर्वे नं. 2512 रकबा 0.0840 हे., सर्वे नं. 2513 रकबा 0.3340 हे., सर्वे नं. 2514 रकबा 0.0520 हे.., सर्वे नं. 2515 रकबा 0.0840 हे., सर्वे नं. 2516/2 रकबा 0.1050 हे., सर्वे नं. 2520/1 रकबा 1.0210 हे., सर्वे नं. 2524/1/2 रकबा 1.3810 हे. कुल सर्वे नग 13 कुल संयुक्त रकबा 6.078 हे. में से 4.6804 हे. भूमि पर “इंटरनेशनल सिटी फेस-2” कॉलोनी विकसित करने की सशर्त अनुमति जारी की गई है।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार कस्बा नीमच स्थित कॉलोनी इंटरनेंशनल सिटी फेस-2 के बंधक भूखंड क्र.80 से लगायत 93 एवं भूखंड क्रमांक 96 से लगायत 109,132 से लगायत 150,178,183,184,186,187 कुल 52 भूखंड नगरपालिका परिषद नीमच के पास बंधक रखे गये है। उक्त बंधक रखे गए भूखंड का किसी भी प्रकार से कलेक्टर की अनुमति के बिना विक्रय नही किया जा सकेगा।
============
युवा संगम रोजगार मेले में 265 युवा लाभाविंत
नीमच 14 जनवरी 2026, जिला रोजगार कार्यालय नीमच एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रामपुरा के संयुक्त तत्वावधान में युवा संगम रोजगार स्वरोजगार मेले का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस मेले में कुल 336 युवाओं ने पंजीयन कराया इसमें से 265 युवाओं का प्राथमिक रूप से रोजागार के लिए चयन किया गया है। इस युवा संगम में मालवा पेट्रो प्रोडक्ट प्र.लि. भारत फाईनेश्ंल, टी.एस.पी.एल.ग्रुप पुणे पी.एम. फूड कॉर्पोरेशन एवं व्ही.ई. कमर्शियल प्रा. लि. पीथमपुर सहित प्रतिष्ठित कंपनियों ने सहभागिता की। यह जानकारी प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री दिनेश परमार ने दी है।
=============
29 जनवरी तक जिले में चलेगा कांग्रेस मनरेगा बचाओ आंदोलन, गांवों में होगी चौपाल
-ग्राम पंचायत, वार्ड कमेटी गठन और SIR को लेकर BLA-2 की अहम बैठकें भी होंगी
-जिले में ज़मीनी स्तर पर उतरेंगे कांग्रेस पदाधिकारी- तरुण बाहेती
यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती ने बताया कि 29 जनवरी तक चलने वाले मनरेगा बचाव आंदोलन के तहत सभी कार्यक्रम संपन्न होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के स्वरूप में बदलाव, बजट में कटौती और मजदूर विरोधी नीतियों के कारण ग्रामीण रोजगार पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। इसके विरोध में कांग्रेस गांवों में मनरेगा बचाओ चौपाल आयोजित कर जनता को जागरूक करेगी। श्री बाहेती बताया कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर कांग्रेस कमेटियों का विधिवत गठन किया जाएगा। इसके साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर प्रत्येक ब्लॉक में BLA-2 (बूथ लेवल एजेंट) की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी BLA-2 की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
प्रदेश नेतृत्व की सीधी मॉनिटरिंग, आकस्मिक दौरे संभव-
जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती ने बताया कि इन कार्यक्रमों की सीधी मॉनिटरिंग प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा की जा रही है, तथा वरिष्ठ नेता किसी भी समय जिले के कार्यक्रमों में आकस्मिक रूप से शामिल हो सकते हैं। इसलिए सभी ब्लॉक अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम संपन्न करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्रतिदिन के कार्यक्रमों की फोटो एवं संक्षिप्त रिपोर्ट प्रदेश संगठन मंत्री एवं जिला कार्यालय को भेजना अनिवार्य रहेगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री बाहेती ने कहा कि यह अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि ग्रामीण रोजगार, लोकतंत्र और संगठन की मजबूती की लड़ाई है। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से पूरी निष्ठा, अनुशासन और एकजुटता के साथ इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है। बाहेती ने बताया की इस अभियान से कांग्रेस पदाधिकारी ज़मीनी स्तर पर पहुँच संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे ।
अभियान को लेकर जिले में ब्लॉकवार प्रभारी नियुक्त-
श्री बाहेती ने बताया कि कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जिसके तहतनीमच शहर-1 विनोद दक, नीमच शहर-2 सुरेश धनगर, नीमच ग्रामीण-1 राकेश जावरिया, नीमच ग्रामीण-2 हिदायतुल्लाह खान, जीरन मनोहर गुर्जर, जावद आर. सागर कछावा, रतनगढ़ : मनीष जैन, सिंगोली : गोविंदसिंह सांडा, मनासा राजू गरासिया, रामपुरा महेंद्र उपाध्याय व कुकड़ेश्वर ब्लॉक प्रभारी विजयराजसिंह चन्द्रावत को नियुक्त किया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रभारी को कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से आमंत्रित करें।


