मकर संक्रांति पर गरीबों को कंबल व खिचड़ी भोज का मां बायसी योग आरोग्य सेवा संस्थान ने किया आयोजन

मकर संक्रांति पर गरीबों को कंबल व खिचड़ी भोज का मां बायसी योग आरोग्य सेवा संस्थान ने किया आयोजन
गोरखपुर पीपीगंज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मां बायसी योग एवं आरोग्य सेवा संस्थान, कल्यानपुर ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए खिचड़ी भोज और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था के निदेशक डॉ. जयहिंद पाल के सानिध्य में कुल 200 कंबल वितरित किए गए।डॉ. जयहिंद पाल ने बताया कि संस्थान द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी मकर संक्रांति पर यह परोपकारी कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि ठंड से जूझ रहे गरीबों को राहत मिल सके। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रमोद यादव ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सफल आयोजन के लिए संस्थान के सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्थान के प्रबंधक संजय यादव, कोषाध्यक्ष जयचंद जायसवाल, मीडिया प्रभारी सचिन यादव, डॉ. लालजी पाल, वरिष्ठ पत्रकार दयानंद,पन्ने लाल, ओम प्रकाश यादव, मन्नू यादव तथा पूर्व ग्राम प्रधान ओमकार निषाद आदि का प्रमुख योगदान रहा।



