नीमचमध्यप्रदेश
*विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर नगर सिंगोली में निकली विशाल प्रभातफेरी

नीमच
सिंगोली में विराट हिंदू सम्मेलन के आयोजन को लेकर नगर में जबरदस्त उत्साह है। आज मकर संक्रांति के अवसर पर गूर्जर समाज के मंदिर से विशाल प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें महिला, पुरुष, युवक और युवतियों ने भाग लिया ।
*प्रभातफेरी का मार्ग*

प्रभातफेरी अहिंसा पथ, बापु बाजार, विवेकानंद बाजार, पुराना बस स्टैंड, तिलस्वां चौराहा और नया बस स्टैंड होते हुए पुनः गूर्जर समाज मंदिर पर पहुंची, जहां आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।
*प्रभातफेरी में व्यवस्था*

– गोतमालय भवन के बाहर पत्रकार संघ द्वारा सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
– जोधपुर मिष्ठान पर केसरिया दुध पिलाया गया।
– प्रभातफेरी में भगवान के भजनों के साथ नाचते गाते युवाओं और महिलाओं की टोली ने जयघोष से आकाश को गुंजायमान कर दिया
*हिंदू सम्मेलन को लेकर उत्साह*
हिंदू सम्मेलन को लेकर नगर में जबरदस्त उत्साह का वातावरण बना हुआ है। लोग इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से जुटे हुए हैं


