ताल नगर परिषद के अकाउंटेंट कांतिलाल राठौर की सड़क दुर्घटना में मौत

ताल नगर परिषद के अकाउंटेंट कांतिलाल राठौर की सड़क दुर्घटना में मौत
ताल। नगर परिषद ताल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत कांतिलाल राठौर का मंगलवार शाम एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार वे रोज़ की तरह ड्यूटी समाप्त कर अपने निवास विक्रमगढ़ (आलोट) लौट रहे थे। शाम करीब 6 बजे वे ताल से रवाना हुए थे, इसी दौरान लगभग 6:30 बजे ग्राम भूतिया के पास स्कूल के समीप एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल ताल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई, जिसकी पुष्टि बाद में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की आगे की जांच जारी है। फिलहाल किसी जिम्मेदार अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाने के कारण दुर्घटना के कारणों एवं वाहन की पहचान को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
नगर परिषद के कर्मचारी कांतिलाल राठौर के असामयिक निधन से परिषद के कर्मचारियों एवं क्षेत्र में शोक की लहर है।


