समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 जनवरी 2026 मंगलवार

////////////////////////
सी.आर.पी.एफ. के 167 नव नियुक्त सिपाहियों का दीक्षांत समारोह सम्पन्न
नीमच 12 जनवरी 2026, केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविघालय, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, नीमच में कुल 167 नव नियुक्त सिपाही, तकनीकी (एम.एम.वी. एवं पेंटर) बुनियादी प्रशिक्षण का दीक्षान्त परेड सह शपथ ग्रहण समारोह असीम जोश व उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि भा.पु.से., विशेष महानिदेशक, पूर्वोत्तर अंचल श्री राजा श्रीवास्तव ने परेड की सलामी ली। इस परेड के परेड कमाण्डर श्री मनोज कुमार, सहा.कमा. एवं परेड द्वितीय कमान अधिकारी निरीक्षक/जीडी श्री बीरचंद मेघवाल थे।
इस शुभ अवसर पर महानिरीक्षक/प्राचार्य, सीटीसी नीमच श्री दर्शन लाल गोला, महानिरीक्षक मध्यप्रदेश सेक्टर श्रीमति नीतू डी० भट्टाचार्य, (पी०एम०जी०) श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता, मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी, श्री आशीष भटनागर, उप कमान्डेंट, श्री राजेश पंचाल, एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारीगण, स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस सेवा के अधीकारीगण, क्षेत्र के गणमान्य जन प्रतिनिधि, जवान एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे।
सिपाही/तकनीकी (एम०एम०वी० एवं पेंटर) बैच संख्या-1 का बुनियादी प्रशिक्षण 24 फरवरी 2025 से आरम्भ हुआ था। 44 सप्ताह के प्रशिक्षण अवधि के दौरान इन्हें बल के अनुशासन के साथ-साथ, शारीरिक, हथियार, युद्ध कौशल, भूमि कला, कानून, प्रबंधन, युद्ध अवरोध, निहत्थी लड़ाई, हथियार व खाली हाथ की कवायद, विभिन्न हथियारों, एवं गोला-बारूदों का प्रशिक्षण भी दिया गया है। इन्हें तीन सप्ताह के अति सतर्क एवं कठिन जंगल प्रशिक्षण के साथ एक सप्ताह के जंगल सरवाईवल प्रशिक्षण तथा प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर रहने का अभ्यास देकर राष्ट्र विरोधी ताकतों से लोहा लेने के लिए तैयार किया गया है। प्रशिक्षण में उत्कृष्ठ प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि के द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
ये सिपाही/तकनीकी (एम०एम०वी० एवं पेंटर) अब पूर्ण सैनिक बनकर राष्ट्र-विरोधी ताकतों से मुकाबला करने के लिए पूर्णतः तैयार हो चुके है। मुख्य अतिथि, ने नव नियुक्त सिपाही/तकनीकी (एम.एम.वी. एवं पेंटर) को संबोधित नव नियुक्त सिपाही/तकनीकी (एम.एम.वी. एवं पेंटर) से देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए हमेशा तत्पर रहने का आहवान किया। इस शुभ अवसर पर इन सिपाही/तकनीकी के माता-पिता एवं परिवारजन भी आशीर्वाद देने उपस्थित थे।
===============
आयोग के रोल प्रेक्षक श्री बनोठ ने नीमच जिले में निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण कार्य पर संतोष जताया
रोल प्रेक्षक ने ली नीमच में ई.आर.ओ., ए.ई.आर.ओ. की बैठक
मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की
नीमच 12 जनवरी 2026, फोटो निर्वाचक नामावली का गहन पुनरीक्षण, 2026 के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार 12 जनवरी 2026 को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष नीमच में जिले के रोल प्रेक्षक आयुक्त-सह-संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश श्री श्रीकांत बनोट, की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एस.कलेश, तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण उपस्थित थे।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कलेश ने रोल प्रेक्षक को विशेष गहन पुनरीक्षण, 2026 के अंतर्गत आयोग के निर्देशानुसार नीमच जिले में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी। उन्होने बताया, कि प्रचलित गहन पुनरीक्षण के पूर्व नीमय जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 745 थी, जो युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही के उपरांत अब 819 हो गई है। वर्तमान में आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसम्बर 2025 से दावा-आपत्ति प्राप्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। 23 दिसम्बर 2025 को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारुप प्रकाशन किया गया तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन कर फोटो रहित निर्वाचक नामावली की सीडी तथा फोटो सहित निर्वाचक नामावली का एक सेट बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया है। बैठक में बताया गया प्रारूप प्रकाशन की स्थित्ति मे पुरुष मतदाता-302317, महिला मतदाता-292141 एवं अन्य मतदाता-07, कुल मतदाताओं की संख्या 594465 तथा सर्विस वोटर 1164 है। प्रारूप प्रकाशन को स्थिति में जिले का जेण्डर रेश्यो 967 तथा इंपी रेश्यो 63.46 प्रतिशत है।
निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन 23 दिसम्बर 2025 की स्थिति में मृत-7732, अनुपस्थित-3968, स्थायी रूप से स्थानांतरित-12201 तथा दोहरी प्रविष्ठि के 1036 व्यक्ति पाए गए है। जिन्हें प्रारुप प्रकाशन की सूची शामिल नहीं किया गया है। गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 228 मनासा में 1245, 229-नीमच में 3715 एवं 230-जावद में 1157 मतदाता ऐसे पाए गए जिनकी मेपिंग पिछले गहन पुनरीक्षण, 2003 से नहीं होने के कारण उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित 12 वस्तावेजों में से कोई 01 दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किए गए है। ऐसे समस्त नोटिसों की सुनवाई की प्रकिया आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा स्तर पर निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन की जा रही है। 11 जनवरी 2026 की स्थिति में जिले में कुल फॉर्म-6, 2944, फॉर्म-7, 236 एवं फॉर्म-8, 2055 प्राप्त हो चुके हैं, जिनका समयसीमा में नियमानुसार निराकरण किया जावेगा।
बैठक में रोल प्रेक्षक श्री बनोठ ने नीमच जिले में गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए विधानसभा स्तर पर अभियान चलाकर 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं तथा फॉर्म-6, 7 एवं 8 की संख्या को बढ़ाने के निर्देश समस्त निर्वाचक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिये गए।
==================
अति उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करें- श्री चंद्रा
मातृ मृत्यु समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
नीमच 12 जनवरी 2026, जिले में प्रसव पूर्व जांच के दौरान चिंहित की गई अति उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला के बेहतर प्रबंधन के लिए तहसील स्तर पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिला स्तरीय मातृ मृत्यु समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। श्री चंद्रा ने निर्देशित किया, कि चिकित्सकीय आपात स्थिति में किसी भी मरीज या गर्भवती महिला को परिवहन के लिए नि:शुल्क 108 रोगी वाहन की सुविधा उपलब्ध होने में देरी होती है, तो रोगी कल्याण समिति से तत्काल अन्य वैकल्पिक रोगी वाहन की व्यवस्था सुनश्चित करे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने कहा, कि प्रत्येक गर्भवती महिला की प्रसव काल के दौरान ए.एन.सी.जाचं में उच्च जोखिम पाये जाने पर स्त्री रोग विशेषज्ञ से उसका बेहतर प्रबंधन करवाये । प्रसव काल के दौरान एनिमिया, उच्च रक्तचाप का भी समुचित स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले में हुई मातृ मृत्यु के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और इन प्रकरणों में पीडित परिजनों से भी चर्चा कर, उपचार व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होने कुकडेश्वर के ईश्वर गाडी लौहार के नवजात शिशु के भरण पोषण, देखभाल के लिए रेडक्रास से तत्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही नीमच जिला चिकित्सालय के बजाए उक्त शिशु को मनासा में चिकित्सक को दिखाने की नि:शुल्क व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.सिसोदिया को जिले में चिंहित हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के बेहतर प्रबंधन एवं आवश्यकतानुसार रैफर करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए।
समीक्षा में कुछ लोगो द्वारा 108 एम्बुलेंस सेवा का दुरूपयोग करने संबंधी तथ्य संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने ऐसे लोगो को चिंहित कर, उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.सिसोदिया, सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर मेडिकल आफिसर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित प्रसूता महिला के परिजन उपस्थित थे।
================
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत
नीमच, जावद, मनासा में बसंत पंचमी पर विवाह सम्मेलन आयोजन के निर्देश
नीमच 12 जनवरी 2026, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना तहत 23 जनवरी 2026 बसंत पंचमी को सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करने के निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जनपद सीईओ एवं सीएमओ, नीमच, जावद एवं मनासा को दिए गए है। सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजन के आयोजक संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहेंगे।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह सम्पन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र कन्या, कल्याणी, परित्यक्ता (जिसे आगे वधू कहा गया है) को 55 हजार रूपये के मान से स्वीकृत किये जायेंगे, जिसमें से 49 हजार रूपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डी.बी.टी.) के माध्यम से तथा 6 हजार रूपये सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजन करने वाले आयोजनकर्ता निकाय को देय होगी।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना तहत कन्या तथा कन्या के अभिभावक गरीबी रेखा के नीचे जीवन निर्वाह करते हो, साथ ही इनका बी.पी.एल.पोर्टल पर सत्यापन अनिवार्य होगा। उक्त योजनांतर्गत आयोजित विवाह सम्मेलन में सम्मिलित विवाह जोडो की न्यूनतम संख्या 11 एवं अधिकतम 200 जोड़ो की संख्या निर्धारित की गई है। कलेक्टर ने संबंधित निकाय प्रमुखों को अपने निकाय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों का चिंहाकन कर, मुख्यमंत्री विवाह कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए है।
=============
कलेक्टर द्वारा वर्ष 2026 के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में 13 अवकाश घोषित
नीमच 12 जनवरी 2026, मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास भोपाल द्वारा 13 दिवस का स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अवकाश नियत करने के अधिकार कलेक्टर को प्रत्यायोजित किए जाने से नीमच जिले में संचालित आंगनवाडी केंद्रों में वर्ष 2026 में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा अवकाश घोषित किय गये है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया, कि वर्ष 2026 में आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 मार्च 2026 मंगलवार को होली, 21 मार्च 2026 शनिवार को ईद-उल-फितर, 14 अप्रेल 2026 मंगलवार को डॉ.अम्बेडकर जयंती/वैशाखी, एक मई 2026 शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा, 17 जून 2026 बुधवार को महाराणा प्रताप जयंती/ छत्रसाल जयंती, 28 अगस्त 2026 शुक्रवार को रक्षाबंधन, 4 सितम्बर 2026 शुक्रवार को जन्माष्टमी, 14 सितम्बर 2026 सोमवार को गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर 2026 शुक्रवार को गांधी जयंती, 20 अक्टूबर 2026 मंगलवार को दशहरा (विजयादशमी), 9 नवम्बर 2026 सोमवार को गोवर्धन पूजा, 24 नवम्बर 2026 मंगलवार को गुरूनानक जयंती एवं 25 दिसम्बर 2026 शुक्रवार को खिस्त जयंती (क्रिसमस) का अवकाश घोषित किया गया है।
=================
योग : शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने वाली हमारी सदियों पुरानी परंपरा – सुश्री भूरिया
स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न
नीमच 12 जनवरी 2026, स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा, कि स्वामी विवेकानंद जी द्वारा युवाओं को जो मार्गदर्शन दिया गया है, वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। यह दिन हमें स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों का स्मरण कर, उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने का अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि योग हमारी सदियों पुरानी परंपरा है, जिसके माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाया जा सकता है। हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा अपनाई गई इस परंपरा को आज के समय में आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जीवन में सकारात्मक प्रेरणा लेकर निरंतर प्रगति की दिशा में कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संदेश का रेडियो प्रसारण किया गया। इसके पश्चात योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में सभी उपस्थितजनों द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं योगाभ्यास किया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सी.एस.सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र सिह चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एस.बामनिया, अन्य अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्राएं उपस्थित थे।
=============
नीमच की शिक्षण संस्थाओं के हजारों विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार
विधायक श्री परिहार एवं कलेक्टर की उपस्थिति में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार
नीमच 12 जनवरी 2026, प्रदेश के साथ ही सम्पूर्ण नीमच जिले में भी स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सोमवार को सूर्य नमस्कार एंव प्राणायाम का आयोजन किया गया। जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं और महाविद्यालयों में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारियों गणमान्य नागरिकों सहित हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
नीमच में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2025 को जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच केंट, सांदीपनि विद्यालय में आयोजित किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार का प्रातः9:30 बजे से आकाशवाणी केंद्र से सीधा प्रसारण किया गया। राष्ट्रगान, वंदे मातरम, स्वामी विवेकानंदजी की वाणी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश के प्रसारण के साथ ही सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार मे विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल सहित विद्यार्थीगण, विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार में अपनी सहभागिता निभाई और योग और प्राणायाम किया। जिला क्रिडा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय एवं जिला योग प्रशिक्षक सुश्री शबनम खान के नेतृत्व में अतिथियों और उपस्थित विद्यार्थियों ने सूर्य-नमस्कार, योग एवं प्राणायाम किया। इस अवसर पर अतिथियों ने स्कूल परिसर में स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भोपाल से रेडियों प्रसारण के साथ विधायक श्री परिहार, कलेक्टर, एस.पी. एवं अधिकारियों और बडी़ संख्या में विद्यार्थियों ने कतारबद्ध होकर प्रार्थनामुद्रा, हस्तउत्सासन, पादहासन, अश्वसंत्वासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजगांसन कर सूर्य नमस्कार के सात आसानों की 12 स्थितियों के क्रम को दोहराया। साथ ही अनुलोम, विलोम, प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम एंव भ्रामरी प्राणायाम भी किया।
इस अवसर पर एस.डी.एम.श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, डी.पी.सी. श्री दिलीप व्यास सहित अन्य जिला अधिकारी एवं श्री श्री निलेश पाटीदार, पार्षदगण एवं शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।


